Delhi Assembly Election LIVE Updates: किसी ने की मंदिर में पूजा तो कोई पहुंचा यमुना घाट पर
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज राजधानी पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के बाद करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी यानी शनिवार को किए जाएंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होने जा रहा है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिख रही है. अब ऐसे में 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि आखिर दिल्ली की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस बार के चुनाव में यमुना में प्रदूषित पानी का मुद्दा, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे.
आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी करेगी. वहीं अगर बात बीजेपी और कांग्रेस की करें तो वो भी इस चुनाव को जीतकर सत्ता में वापसी की कोशिश जरूर करेगी. दिल्ली में बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है. दिल्ली के चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में है.
LIVE UPDATES:
सुबह 7.07 मिनट: प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर की पूजा अर्चना
दिल्ली चुनाव के तहत वोटिंग शुरू के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर बैठकर पहले पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना करने के बाद ही वो अपने मताधिकार का इस्तेमार करने जाएंगे.
सुबह 7.02 मिनट: प्रवेश वर्मा ने वोट डालने से पहले की पूजा-अर्चना
नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पहले पूजा अर्चना की. आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से उनका मुकाबला अरविंद केजरीवाल से है.
सुबह 7 बजे : मतदान से पहले मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया
दिल्ली में मतदान शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंदिर पहुंचकर पूचा अर्चना की.