Delhi Assembly Election BJP questions AAP chief Arvind Kejriwal mandir darshan ANN
Delhi News: झारखंड और महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव शबाब पर है. जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ इस बार बीजेपी का कैंपेन बन गया है.
योगी आदित्यनाथ के नारे का प्रयोग झारखंड और महाराष्ट्र चुनावों में हो रहा है. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी नारा बड़े बड़े पोस्टर्स पर लिखा दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि चुनावी राज्यों में बीजेपी का फॉर्मूला हिट होने पर निश्चित रूप से दिल्ली में भी आजमाया जा सकता है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है. सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की रणनीति का बीजेपी ने तोड़ निकाल लिया है. दिल्ली का चुनाव अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने बीजेपी के हार्डकोर हिंदुत्व को चोट देने का मास्टर प्लान तैयार किया है.
जेल से आने के बाद आप प्रमुख मंदिरों का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने वैष्णो देवी की यात्रा और दिल्ली के हनुमान मंदिर में पूजा की. 14 नवंबर को भी अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर पहुंच रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल का मंदिर दर्शन BJP को नापसंद
आप प्रमुख तिरुपति मंदिर में माथा टेकते नजर आयेंगे. अरविंद केजरीवाल का मंदिर मंदिर जाना बीजेपी को पसंद नहीं आ रहा है. बीजेपी एक भक्त की भक्ति नहीं बल्कि चुनावी भक्ति करार दे रही है.
बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अनुच्छेद 370 हटाने के पक्ष मे क्यों नहीं बोलते, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नहीं जाते, वक्फ संशोधन बिल के भी खिलाफ हैं. केजरीवाल के मंदिर मंदिर जाने पर बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने भी सवाल उठाये हैं.
उन्होंने कहा कि मंदिर जाने की सूचना मीडिया को क्यों दी जा रही है. अभय वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मंदिर जाकर वोट बटोरने की कोशिश ना करें. मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी को एजेंडा विहीन करार दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर नेता अपनी अपनी आस्था के आधार पर पूजा पाठ करता है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी पूजा पर भी एकाधिकार जमाना चाहती है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2346 होम गार्ड की फौरन नियुक्ति के दिए निर्देश, जानें वजह