Delhi Assembly Election 2025 Virendra Sachdeva targeted AAP government Atishi Arvind Kejriwal ann | PPAC में 50 फीसदी की कटौती से उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, BJP बोली
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव आरोप प्रत्यारोप जारी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक पत्रकार सम्मेलन में डी.इ.आर.सी. के एक आदेश की प्रति जारी करते हुए घोषणा की कि दिल्ली बीजेपी का अप्रैल 2024 से चला आ रहा संघर्ष रंग लाया है. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार एवं प्राइवेट बिजली कंपनियों की सांठगांठ से बिजली बिलों में लगने वाले मनमाने तरीके से लगते आ रहे पी. पी.ए.सी. में 50 फीसदी से अधिक की कटौती की घोषणा दिल्ली के ऊर्जा सचिव ने की है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली बीजेपी के प्रयासों से बिजली बिलों में लगने वाले भारी भरकम पी.पी.ए.सी. में 50 फीसदी की कटौती से अब उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में भारी छूट मिलेगी. उन्होंने इसे दिल्ली के आम नागरिकों, व्यापारियों एवं उधोगपतियों के लिए बड़ी राहत बताया.
साठगांठ का लगाया आरोप
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि, “हमने मई 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व ही दिल्ली वालों पर पड़ रहे पी.पी.ए सी. के अनैतिक आर्थिक बोझ का मुद्दा उठाया था और चुनाव के बाद से संगठन एवं नवनिर्वाचित सांसद इस मुद्दे पर सक्रियता से काम कर रहे थे. हमने जुलाई 2024 में इस मुद्दे का सार्वजनिक रूप से उठाया और इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को ज्ञापन भी दिया था.”
बीजेपी के संघर्ष का परिणाम
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “यह बीजेपी के संघर्ष का ही परिणाम है कि, पी.पी.ए.सी. का मुद्दा उठाने से केजीरवाल सरकार एवं निजी बिजली कम्पनियों की सांठगांठ की पोल खुली है और अब दिल्ली में शीघ्र बीजेपी की सरकार बनेगी और वे केजरीवाल सरकार एवं निजी कंपनियों की सांठगांठ से 10 वर्ष से चली आ रही लूट का मामला सी.बी.आई. जांच के लिए सौंपेंगे.”
ये भी पढ़ें
AAP ने की मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग, संजय सिंह बोले- ‘सत्ता पक्ष हो या विपक्ष…’