Fashion

Delhi Assembly Election 2025 manoj tiwari Attacks on arvind kejriwal over Scheme and Voter List


Delhi News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर धोखाधड़ी करने और झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार को 10 साल हो गए. इस दौरान उन्होंने किसी महिला को सम्मान नहीं दिया.

समाचार एजेसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, ” झूठ इतना कि 2024 का लोकसभा चुनाव था और फॉर्म भी बनवाए थे कि दिल्ली की महिला को 1000 रुपये देंगे. चुनाव खत्म हुआ और भूल गए. जो भी दो, ये देने का काम स्थानीय सरकार का है. जब आपकी सरकार है तो आप दे सकते हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है जिसकी सरकार है वह कह रहा है कि हमारी बनेगी तो देंगे.”

विभाग कह रहा कोई योजना ही नहीं है – मनोज तिवारी

उत्तर-पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ”दिल्ली की जनता को क्या समझते हैं. आपकी सरकार है. सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति मामले में सीएम ऑफिस जाने और फाइल पर साइन करने से मना किया है और आप दिल्ली की जनता से धोखाधड़ी का फॉर्म भरवा रहे हैं कि 2100 रुपये देंगे.”

मनोज तिवारी ने आगे कहा, ”तीन बार दिल्ली के सीएम रहते हुए अगर धोखा देना चाहते हैं मैं समझता हूं कि हमें यह अधिकार है कि ऐसे लोगों पर एफआईआर हो और जांच कराई जाए. जांच शुरू हो गई है.”

वोटर लिस्ट विवाद पर यह बोले मनोज तिवारी

वोटर लिस्ट को लेकर सियासत जारी है. इस पर मनोज तिवारी ने कहा, ”थोड़े दिन पहले एक डिबेट में हमने संजय सिंह से कहा कि एक उदाहरण बताएं, जहां बीजेपी ने पूर्वांचली या किसी देशवासी का वोट कटवाने का एप्लीकेशन दिया हो तो राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि हम नहीं दिखा पाए तो हम छोड़ देंगे. डिबेट खत्म हो गई और वह भाग गए. डिबेट के बाद ढूंढकर लाए तो पत्नी का लेकर आए. हम भी डिजिटली बहुत साउंड हैं. पत्नी का वोट कहां का है.”

मनोज तिवारी ने संजय सिंह पर हमला करते हुए कहा, ”पत्नी का वोट सुल्तानपुर यूपी में है. ये एफिडेविट दिया है, जिसका वोट ही नहीं है उसका कैसे कटवाओगे.”

ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *