Delhi Assembly Election 2025 Dwarka Police Action amid model code of conduct ANN
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. आचार संहिता का पालन कराने के लिए द्वारका में पुलिस प्रशासन सख्त है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस की टीम एक्टिव मोड में है.
पुलिस ने 7 जनवरी से 18 जनवरी तक अभियान चलाकर अवैध शराब और नकदी बरामद की है. कुल 25,87,700 में से 22,50,000 की नकदी नजफगढ़ में पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़ी गई. शराब तस्करी के 59 मामले दर्ज कर 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
कार्रवाई के दौरान 22898 क्वार्टर अवैध शराब और बीयर की बोतलें बरामद की गईं. शराब तस्करी में इस्तेमाल 10 वाहनों को भी जब्त किया गया है. पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज किए. नशा तस्करी के खिलाफ चले अभियान में 0.269 किलो हेरोइन, 25,200 ट्रामाडोल कैप्सूल, और 1.940 किलो गांजा जब्त किया गया. 388 गैर-जमानती वारंट तामील किए गए. 5 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
हथियार तस्करी के 12 मुकदमे दर्ज कर 15 लोगों को दबोचा गया. आरोपियों के पास से 13 देसी कट्टे-पिस्तौल, 26 जिंदा कारतूस और 5 चाकू की बरामदगी हुई. दिल्ली प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत 26 मुकदमे दर्ज कर 3 लोग गिरफ्तार किए गए.
आचार संहिता के बीच पुलिस को मिली सफलता
अंकित सिंह के मुताबिक पुलिस ने गश्त और क्षेत्रीय निगरानी को तेज कर दिया है. पुलिस के जवानों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती है. पैदल गश्त भी बढ़ाई गई है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तकनीकी और मानव खुफिया नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है. पड़ोसी जिलों की पुलिस के साथ समन्वय बैठाते हुए नियमित बैठकें की गई हैं.
अवैध हथियार, नकदी, शराब, और नशीले पदार्थों की आवाजाही रोकने के लिए सीमा पर चेकिंग बढ़ाई गई है. डीसीपी द्वारका ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. 574 लोगों के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट की कार्रवाई हुई है. 186 लोगों को बीएनएसएस के तहत पाबंद किया गया. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह का कहना है कि पुलिस का अभियान चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.
ये भी पढ़ें-
2924 क्वार्टर अवैध शराब और लाखों की चरस जब्त, आचार संहिता के बीच दिल्ली पुलिस की कार्रवाई