delhi assembly election 2025 congress released star campaigner list rahul gandhi priyanka gandhi
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार कैम्पेनर की लिस्ट 18 जनवरी को जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे, सोनिया गांधी,लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी दिल्ली चुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे.
कांग्रेस ने अपने प्रचारकों की लिस्ट में मौजूदा सीएम, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम, राज्यसभा और लोकसभा सांसद, पूर्व सांसदों के अलावा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को भी जगह दी है जो चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा स्टार कैम्पेनर में संदीप दीक्षित, दिल्ली पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव और सुप्रिया श्रीनेत का भी नाम है.
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 77(1) के तहत हमने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है जो कि 5 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.
प्रचारकों की लिस्ट
1. मल्लिकार्जुन खरगे
2. सोनिया गांधी
3. राहुल गांधी
4. प्रियंका गांधी
5. के सी वेणुगोपाल
6. अजय माकन
7.काजी निजामुद्दीन
8. देवेंद्र यादव
9.अशोक गहलोत
10. हरीश रावत
11.मुकुल वासनिक
12. कुमारी सैलजा
13. रणदीप सिंह सुरजेवाला
14. सचिन पायलट
15, सुखविंदर सिंह सुक्खू
16. रेवंत रेड्डी
17. डीके शिवकुमार
18. चरणजीत सिंह चन्नी
20. दीपेंद्र हुड्डा
21. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग
22. अखिलेश प्रसाद सिंह
23. सलमान खुर्शीद
24. जेपी अग्रवाल
25. पवन खेड़ा
26. इमरान प्रतापगढ़ी
27. कन्हैया कुमार
28. सुप्रिया श्रीनेत
29. अलका लांबा
30. इमरान मसूद
31. संदीप दीक्षित
32.सुभाष चोपड़ा
33. चौधरी अनिल कुमार
34. राजेश लिलोठिया
35. उदित राज
36. अभिषेक दत्त
37. हारून युसूफ
38. सुखपाल सिंह खैरा
39. जिगनेश मेवाणी
40. राजेंद्र पाल गौतम
कांग्रेस ने लोकसभा का चुनाव आप के सथ मिलकर लड़ा था लेकिन इस बार वह अकेले चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को यहां इंडिया गठबंधन के साथियों का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है. इसके अधिकांश घटक दल आप के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. कुछ पार्टियों ने समर्थन की घोषणा भी कर दी है.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, CM आतिशी के सामने ये 40 साल पुराना नेता AAP में शामिल