Delhi Assembly Election 2025 BJP to start parivartan yatra after Congress ANN
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली का सियासी संग्राम तेज हो गया है. विधानसभा चुनावों की तैयारियों में पार्टियां जुट गयी हैं. एक तरफ दिल्ली कांग्रेस न्याय यात्रा के जरिये मतदाताओं को आकर्षित कर रही है. दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से भी परिवर्तन यात्रा का जल्द ऐलान हो सकता है. परिवर्तन यात्रा का रोड मैप तैयार करने के लिए बीजेपी ने समिति का गठन किया है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बीजेपी ने सतीश उपाध्याय को परिवर्तन यात्रा समिति का संयोजक नियुक्त किया है.
परिवर्तन यात्रा समिति में राजीव बब्बर, रेखा गुप्ता, सरदार राजा इकबाल सिंह, जय भगवान यादव, सतेंद्र चौधरी, राजेश गोयल, किशन शर्मा और कौशल मिश्रा को भी शामिल किया गया है. प्रदेश महासचिव विष्णु मित्तल को दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य भी बीजेपी ने नामित किया है.
पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को भी बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
आप का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. कैलाश गहलोत चुनाव समन्वय समिति और चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य बनाए गए हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर करेगी परिवर्तन यात्रा शुरू
आप की तरफ से लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली में चुनावी माहौल काफी ज्यादा तेज हो गया है. बीजेपी, कांग्रेस और आप जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गयी हैं. एक तरफ बीजेपी रणनीति बनाने के लिए पुराने नेताओं को शामिल किया है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दावों और वादों के साथ जनता के बीच जाने का फैसला लिया है. चुनावी शोर के बीच कांग्रेस भी दिल्ली में न्याय यात्रा निकाल कर मतदाताओं को लुभा रही है.
ये भी पढ़ें: गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामले में गैंगेस्टर काला जठेड़ी के साथी का हाथ? दो बदमाश गिरफ्तार