Delhi Assembly Election 2025 BJP Sankalp Patra
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है और इसे तीन चरण में पेश किया जाएगा. पहले चरण के संकल्प पत्र में बीजेपी ने चुनाव से पहले दिल्ली की जनता को वादा किया है कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसके अलावा हर गर्भवती महिला को 21000 हजार रुपये देने का वादा किया गया है.
बीजेपी ने ये वादे तब किए हैं जब महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की वजह से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और ओडिशा के चुनावों में बंपर जीत मिली थी. अब दिल्ली में महिलाओं को लुभाने का एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
महिला कल्याण योजनाओं से बीजेपी को क्या फायदा मिला?
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मार्च 2023 में ‘लाडली बहन योजना’ के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने की योजना शुरू की थी, जिसे दिसंबर 2023 में बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया. इसी तरह, ओडिशा में ‘सुभद्रा योजना’ के तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये की राशि दो किस्तों में दी जाती है, जो प्रति माह लगभग 833 रुपये होती है. महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना’ के तहत 1,500 रुपये प्रति माह का वादा किया गया था, जिसे नवंबर 2024 में बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया गया.
इन योजनाओं का बीजेपी को चुनावी फायदे के रूप में जबरदस्त लाभ मिला है. मध्य प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई, वहीं महाराष्ट्र में महायुति ने रिकॉर्ड सीटों के साथ सत्ता प्राप्त की. हरियाणा में भी बीजेपी ने हैट्रिक जीत हासिल की. अब दिल्ली में बीजेपी ने महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है, जिससे पार्टी को उम्मीद है कि यह कदम दिल्ली की महिलाओं का समर्थन हासिल करेगा और उसे चुनावी सफलता दिलाएगा.
दिल्ली में महिलाओं को लुभाना आएगा काम?
लेकिन इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी को बाकी राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी महिलाओं से जुड़ी घोषणाओं का फायदा मिलेगा? ये सवाल उठना लाजमी है क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, इसके अलावा AAP की सरकार दिल्ली में शिक्षा, बिजली, पानी का श्रेय लेती रही है.
वरिष्ठ पत्रकार हेमंत अत्री ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, “बीजेपी के लिए महिलाओं को चुनावी वादों में जोड़ना अब उनके एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) का हिस्सा बन गया है. हर राज्य में बीजेपी ने ऐसे वादे किए और ये फॉर्मूला काम भी आया.”
वहीं एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पंजाब यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर और राजनीतिक जानकार प्रोफेसर आशुतोष कुमार का मानना है कि सरकारें अब सीधे बेनिफिट देने वाली योजनाओं पर जोर देती हैं, जो चुनाव जिताने में मदद करती हैं.
उन्होंने कहा, “सरकार का काम केवल वोट पाने के लिए पैसे बांटना नहीं होता, बल्कि लोगों को असल में सुधार की जरूरत होती है. जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी ने चुनावी लाभ के लिए योजनाओं का ऐलान किया था. अब दिल्ली में भी बीजेपी महिलाओं को पैसे देने की योजना ला रही है, लेकिन इस तरह की योजनाएं केवल वोट बैंक को प्रभावित करती हैं, असल में यह स्थायी बदलाव नहीं लातीं. लेकिन वोटर्स भी ऐसी योजनाओं को ही तरजीह देते हैं जो उन्हें सीधे फायदा पहुंचाए. अगर दिल्ली की बात करें तो ये भी भारत का हिस्सा है और बाकी राज्यों से जुदा नहीं है.”
प्रोफेसर आशुतोष कुमार आगे कहते हैं, “दिल्ली भले ही राष्ट्रीय राजधानी है लेकिन समस्याएं यहां काफी हैं. अगर पॉश इलाकों को छोड़ दें तो दिल्ली में बड़ी संख्या में गरीब आबादी बसती है. महिला वोट बैंक का फायदा बीजेपी बाकी राज्यों में देख चुकी है, इसलिए जाहिर है कि वह ये प्रयोग दिल्ली में भी करेगी. लेकिन इसका फायदा आम आदमी पार्टी को पहुंचेगा या फिर बीजेपी को ये कहना मुश्किल होगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि आप सरकार ने भी महिलाओं के लिए योजनाएं लागू की है. पहले भी बस में महिलाओं की फ्री टिकट की सुविधा दी है. फ्री पानी फ्री बिजली की सुविधा भी दी है.”
आशुतोष कुमार कहते हैं, “आम आदमी पार्टी 10 साल से सत्ता में है. इनकी सरकार ने शिक्षा के लिए काफी कुछ किया है. भले ही उनके खिलाफ एंटी इनकंबेसी हो, कथित शराब घोटाले का आरोप लगा, फिर भी वह अब भी बीजेपी के सामने खड़ी है. इसके मायने ये हैं कि भले ही बीजेपी के लिए बाकी राज्यों में महिलाओं की स्कीम गेम चेंजर साबित हुई है लेकिन दिल्ली में केजरीवाल की स्कीम्स और महिलाओं की योजनाओं को नकार नहीं सकते हैं.”
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने महिलाओं के लिए क्या वादे किए?
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव से पहले घोषणा किया है अगर वह फिर से सरकार में आती है तो बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज देगी, पुजारी-ग्रंथी योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों के लिए हर महीने 18 हजार रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली जारी रहेगी और महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे.
कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सरकार में आती है तो जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा और महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे, युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने 8,500 रुपये मिलेंगे, फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.
कांग्रेस ने वादा किया है कि महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. राशन किट फ्री होगा जिसमें 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
2 मिमी और धंसा होता चाकू तो आफत में आ जाती सैफ अली खान की जान! हुआ बड़ा खुलासा