Fashion

Delhi Assembly Election 2025 BJP flagged off 14 van for sankalp patra ANN


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी ने ‘संकल्प पत्र’ अभियान का शुभारंभ शनिवार से कर दिया. घोषणापत्र का ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए मतदाताओं से सुझाव लिए जायेंगे. दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा समेत वरिष्ठ नेताओं ने 14 वैन को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रवाना किया. वैन से घोषणापत्र में जोड़े जाने वाले फीडबैक लेगा.

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए बीजेपी ने पोस्टर, होर्डिंग्स भी जारी किये हैं. चुनाव प्रचार के लिए’अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का नया नारा भी दिया गया है. दिल्ली में प्रदूषण, कथित शराब प्रकरण, शीशमहल, क्लासरूम निर्माण घोटाला जैसे मुद्दों को उजागर कर बीजेपी आप सरकार की पोल खोल रही है. बीजेपी के नेता बताते हैं कि घोषणापत्र में सभी वर्गों की राय शामिल होगा. अलग-अलग वर्ग के लोगों का फीडबैक लेकर घोषणापत्र में जोड़ा जायेगा.

बीजेपी के घोषणापत्र में कौन मुद्दे हो सकते हैं शामिल?

ज्यादा फोकस विकास पर और भविष्य में फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं पर होगा. माना जा रहा है कि संकल्प पत्र या घोषणापत्र में बीजेपी शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का पानी, सड़क, बिजली के साथ यमुना की सफाई भी अहम मुद्दा रहेगा. अगले साल के फरवरी महीने में दिल्ली विधान सभा चुनाव आयोजित होने हैं. सत्तारूढ़ आप को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी हरसंभव कोशिश कर रही है.

साल 1998 से 2013 तक कांग्रेस दिल्ली में मजबूत थी. बाद के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब कांग्रेस भी चुनाव को मजबूती से लड़ती हुई दिख रही है. भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली न्याय यात्रा से कांग्रेस को सकारात्मक चुनाव नतीजों की उम्मीद है. विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के कानून व्यवस्था पर बीजेपी को घेर रही है. दिल्ली में बढ़ते अपराध के खिलाफ केंद्र सरकार पर आप हमलावर है. 

‘दिल्ली में रोहिंग्या का मुद्दा ध्यान भटकाने की कोशिश’, AAP- BJP में तकरार के बीच बोली कांग्रेस
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *