Fashion

Delhi Assembly Election 2025 Bhagwant Mann road show Gandhi Naga Ghonda arvind Kejriwal ann | दिल्ली में पंजाब के सीएम भगवंत मान का रोड शो, कहा


Delhi Assembly Election 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (16 जनवरी) को गांधीनगर और घोंडा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि इस बार भी दिल्ली की जनता ने काम की राजनीति को वोट करने का मन बना लिया है. अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली वालों के दिलों के मुख्यमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है. ये लोग सिर्फ गाली-गलौज करते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी सिर्फ काम की राजनीति करती है और दिल्ली वाले काम करने वालों को पसंद करते हैं. बीजेपी को लगता है कि वह पैसे, जूते, सोने की चेन देकर दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी, लेकिन दिल्लीवाले बिकाऊ नहीं हैं. 

‘ईमानदार लोगों का यह काफिला बढ़ता ही गया’
गांधीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चौधरी (दीपू) के समर्थन में रोड शो कर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता को फैसला करना है कि अगले पांच साल के लिए उनके और उनके परिवार की किस्मत ऐसे व्यक्ति के हाथ में हो जो काम करना जानता हो और नफरत की राजनीति नहीं करता हो या फिर ऐसी पार्टी के पास हो जो केवल गाली-गलौज करना जानती है.

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनी, चंडीगढ़ में हमारा मेयर है, जालंधर और पटियाला में भी हमारे मेयर हैं. एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी का शासन है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के पांच विधायक हैं और गोवा में दो विधायक हैं. पंजाब से हमारे तीन लोकसभा सदस्य हैं और पंजाब से चार और तीन दिल्ली से राज्यसभा सदस्य हैं. मात्र दस वर्षों में आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बनी है.

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का कायाकल्प और महिलाओं को फ्री बस यात्रा के लेकर जो काम हुए, यही काम हमने पंजाब में भी शुरू किए. 

‘नियत साफ होनी चाहिए काम करने के लिए’
पंजाब के सीएम ने कहा कि हम काम की राजनीति करते हैं और लोग काम करने वालों को पसंद करते हैं. वहीं, घोंडा विधानसभा में ‘आप’ प्रत्याशी गौरव शर्मा के समर्थन में रोड शो के दौरान भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की तरह काम करने के लिए नियत साफ होनी चाहिए. लेकिन बीजेपी और उसकी केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं है. ये लोग जानबूझकर दिल्ली के लोगों को तंग करते हैं. ताकि लोग तंग आकर लोग आम आदमी पार्टी को वोट न दें. 

उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल आपके परिवार के सदस्य की तरह हैं. इसलिए उनके हाथ मजबूत करना हमारा फर्ज बनता है. केजरीवाल और उनकी टीम लोगों के दिलों में रहते हैं. बाकी लोग तो आएंगे, हाथ जोड़कर वोट ले जाएंगे और फिर भूल जाएंगे. सभी लोग चुनाव के दिन वोट देने जरूर जाएं और ईवीएम पर झाड़ू का बटन दबाकर आएं.” 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, पंजाब में 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *