Delhi Assembly Election 2025 Arvind Kejriwal attacks on BJP mohalla clinics closed if lotus button pressed
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि 5 फरवरी को कमल का बटन मत दबाना. ऐसा किया तो बीजेपी वाले मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे.
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में ‘काम की राजनीति’ को आगे बढ़ाने में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का साथ मिल रहा है, अगर आपने 5 फरवरी को झाड़ू का बटन न दबाकर कोई और बटन दबा दिया तो शानदार सरकारी स्कूल और अस्पताल (मोहल्ला क्लिनिक) बर्बाद हो जाएंगे.”
चुनाव के बाद इन योजनाओं पर करेंगे काम
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, “आप लोगों के आशीर्वाद से हम महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना और पुजारी-ग्रंथी सम्मान जैसी योजनाओं पर चुनाव के बाद काम करेंगे. आप प्रमुख ने कहा, ‘अगर गलती से भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई तो वे झुग्गियां तोड़ देंगे, लेकिन जब तक आपका बेटा केजरीवाल जिंदा है, तब तक झुग्गियों को कुछ नहीं होगा.”
कृष्णा नगर में एक अन्य जनसभा में उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली जनता ईवीएम में झाड़ू का बटन दबाकर फिर से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का CM बनाएगी.
BJP के विधायक 10 साल तक सिर्फ लड़ते रहे
अरविंद केजीवाल ने कहा कि विश्वास नगर विकास में पीछे रह गया, क्योंकि यहां के लोगों ने बीजेपी के प्रत्याशी को विधायक बनाया. बीजेपी के विधायक 10 साल से केवल हमसे लड़ते रहे. इस बार विश्वास नगर ‘आप’ का MLA बनाएगा. इसी के साथ विश्वास नगर में भी विकास को बढ़ावा मिलेगा.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. उसके बाद चुनाव आयोग द्वारा 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: AAP विधायक नरेश बाल्यान ने लगाई जमानत की गुहार, HC ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब