Delhi Assembly Election 2025 AAP leader Manish Sisodia talks to auto drivers in Burari ANN
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को बुराड़ी विधानसभा में ऑटो चालकों से संवाद किया. ऑटो चालकों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ दर्द साझा किए. मनीष सिसोदिया ने ऑटो चालकों को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का संदेश सुनाया.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दर्द समझते हैं. एक ऑटो वाले ने सरकारी स्कूल में बेटी की शिक्षा और नौकरी का जिक्र किया. उसने बताया कि बेटी दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में टीचर है. एक ऑटो वाले ने बताया कि बेटे को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाया.
ऑटो चालकों ने कहा कि अब बार- बार ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं. मनीष सिसोदिया ने स्कूल दौरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि छात्रों से पिता के ऑटो चलाने का सुनकर लगता है कि भाई के बच्चे हैं. 2013 से आम आदमी पार्टी को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने में ऑटो वालों की बड़ी भूमिका है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑटो वालों को खूब धक्के खाने पड़ते थे. अब अधिकारियों के चक्कर लगाने की व्यवस्था खत्म कर दी गयी है.
बीजेपी शासित राज्यों के स्कूलों का पूछ लें हाल-सिसोदिया
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी शासित राज्यों का हाल सुनाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में रहने वाले परिजनों से सरकारी स्कूलों की स्थिति पता कर लें. दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाएं बीजेपी शासित राज्यों से बेहतर है. प्राइवेट अस्पताल में लाखों रुपये के इलाज का खर्च सरकार उठाती है. यूपी, बिहार, राजस्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा की हालत दयनीय है. शहरों में घंटों बिजली गुल रहती है. बीजेपी शासित राज्यों में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा का बुरा हाल है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी वाले बड़े जोर-शोर से कहते थे कि ‘मुफ्त की रेवड़ी’ नहीं चाहिए. दो साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फ्री बिजली की सुविधा नहीं लेने वाले फॉर्म न भरें. देखने में आया कि मुफ्त की रेवड़ी का विरोध करने वालों ने भी फ्री बिजली का लाभ उठाने के लिए फॉर्म भर दिया.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी सीबीआई पर बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ने के लिए दबाव डाला गया. बीजेपी की साजिश से अरविंद केजरीवाल भी छह महीने सलाखों के पीछे रहे. जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के और बुलंद हौसले से काम कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने ऑटो चालकों से अरविंद केजरीवाल का साथ देने की अपील की.
‘अपराध की घटनाओं में राजनीतिक लाभ ढूंढते हैं अरविंद केजरीवाल’, BJP ने बोला हमला