Delhi Assembly Election 2025 AAP Arvind Kejriwal on BJP Jangpura Constituency power cut Water Bill Schools ANN
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. आम आदमी पार्टी लगातार अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवा रही है. इस बीच ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा का जिक्र करते हुए कहा कि पहले यहां 6-6 घंटे बिजली के कट लगते थे, जेनरेटर चलते रहते थे लेकिन आज कोई कट नहीं लगता.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”बीस राज्यों में इनकी सरकार है लेकिन एक भी जगह ये 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहे हैं. अगर ईवीएम में गलत बटन दब गया तो समझ लो घर पहुंचेंगे और बिजली चली जाएगी. 5 फरवरी 2025 को अगर गलत बटन दब गया तो पांच हजार का बिजली बिल देना होगा.”
बीजेपी शासित 20 राज्यों में दिल्ली जैसे स्कूल नहीं- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”जिनके-जिनके बिजली बिल जीरो आ रहे हैं हाथ उठाओ, जिसको फ्री बिजली चाहिए हाथ उठाएं. आपसे वादा कर रहा हूं, जिसके बिजली के बिल जीरो नहीं आए उनके भी जीरो कर दूंगा. मैंने और मनीष सिसोदिया जी ने रात रात भर बैठकर स्कूलों की बेहतरी के लिए तैयारी की. आज इनके बीस राज्यों में दिल्ली जैसे स्कूल नहीं हैं. अगर ये आ गए तो स्कूल की सारी ज़मीन अडानी को दे देंगे.”
गलत बटन दबाया तो घर में कीचड़ फैल जाएगा- केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली के स्कूल बंद कराने हैं तो कमल को वोट दे देना. अगर चाहते हो मोहल्ला क्लिनिक बंद न हो, स्कूल बंद न हो, फ्री बिजली और पानी बंद न हो तो 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाना. गलत बटन न दबा देना नहीं तो कमल के आसपास कीचड़ होता है और आपके घर में भी कीचड़ फैल जाएगा. ये एलजी के साथ मिलकर गलत पानी और बिजली के बिल दे रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल अपनी सभी दस गारंटियों को गिना कर जनता को अपने वादे से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ”आपका बेटा शपथ लेने के एक सप्ताह में पानी का सारा बिल माफ कर देगा. हर बहन-मां को 2100 प्रति माह दूंगा. कई गरीब ऐसे है जिनका राशन कार्ड नहीं बना लेकिन इस बार सरकार बनते ही राशन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मुझे पता चला है कि कुछ सीवर चोक हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के 15 दिन के अंदर सभी सीवर साफ करा दिए जाएंगे.”
ये भी पढ़ें:
‘नई सरकार में मनीष सिसोदिया ही होंगे डिप्टी सीएम’, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान