Fashion

Delhi Assembly Election 2025 699 candidates will contest elections in Delhi 23 candidates on New Delhi seat


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोमवार (20 जनवरी) को उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी. अब कोई कैंडिडेट अपना नाम वापस नहीं ले सकेगा. इसके बाद अब दिल्ली के चुनावी रण में कुल 699 प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे.

दरअसल, दिल्ली में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम, 5 उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल आप, संदी दीक्षित कांग्रेस और प्रवेश वर्मा बीजेपी की तरफ से मैदान में हैं.

आचार सहिंता उल्लघन के 397 केस दर्ज
वहीं दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सात से रविवार 19 जनवरी के बीच आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 397 मामले दर्ज किए हैं. एक बयान के अनुसार इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 14,183 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
बयान में कहा गया है कि पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है. बयान के मुताबिक सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से, दिल्ली पुलिस ने इसके उल्लंघन के 397 मामले दर्ज किए हैं और 212 अवैध आग्नेयास्त्र और 295 कारतूस जब्त किए हैं.

एक करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त
पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 36,223 लीटर शराब, 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 74.86 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए. साथ ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 3.09 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी की भी जब्ती की है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल बोले, ‘लोग पूछ रहे हैं पैसा कहां से आएगा, मैं बनिया का बेटा हूं, आम खाओ…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *