Sports

Delhi Arvind Kejriwal Government Going To Take Disciplinary Action Against Ias Yvvj Rajasekhar – IAS राजशेखर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में दिल्ली सरकार, ये है विवाद की वजह



दिल्ली सरकार के मुताबिक, राजशेखर को घोर अवज्ञा, अनुशासनहीन व्यवहार, तथ्यों को गलत साबित करने दोषी पाया गया है. दिल्ली सरकार का आरोप है कि निजी उद्देश के लिए राजशेखर अक्सर सम्वेदनशील फाइलों को अनाधिकृत तरीके से अपने पास रखते हैं. आईएएस अधिकारी राजशेखर लंबे समय तक सीबीआई, सीवीसी और विजिलेंस के रडार पर रह चुके हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार चाहती है कि सरकारी रिकॉर्ड और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए राजशेखर को विजिलेंस विभाग से तुरंत हटाया जाना चाहिए. अधिकारी के खिलाफ सभी शिकायतों को जांच एजेंसी के पास भेजा जाना चाहिए.

क्या है मामला?

दिल्ली की केजरीवाल सरकार और IAS अधिकारी राजशेखर के बीच में पिछले कुछ समय से जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. 11 मई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सर्विस विभाग चुनी हुई सरकार के हाथ में आते ही राजशेखर से उनके सभी विभाग ले लिए गए. राजशेखर उस समय विजिलेंस और सर्विस दोनों ही विभागों में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे. राजशेखर ने आरोप लगाया कि क्योंकि वो विजिलेंस विभाग में बहुत से संवेदनशील मामले जैसे मुख्यमंत्री के घर की मरम्मत में खर्चा, आबकारी नीति में भ्रष्टाचार, फीडबैक यूनिट आदि मामले की जांच कर रहे थे, इसलिए उनको जांच से रोकने के लिए ऐसा किया गया.

दिल्ली सरकार ने दिया जवाब

वहीं, दिल्ली सरकार ने इस अधिकारी को दिल्ली का ‘वानखेड़े’ घोषित कर दिया. सरकार ने कहा कि यह अधिकारी बहुत भ्रष्ट हैं और इसके खिलाफ पहले से ही बहुत सारी शिकायतें हैं कि ये दूसरे अधिकारियों से प्रोटेक्शन मनी की मांग किया करते थे. दिल्ली सरकार का कहना था कि अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, तो वह सरकार के खिलाफ झूठी, तुच्छ और मनगढ़ंत बातें फैला रहे हैं.

राजशेखर ने आप सरकार पर फाइल चोरी का आरोप

इसके बाद राजशेखर ने आरोप लगाया कि विजिलेंस विभाग के उनके दफ्तर से 15 और 16 मई की मध्यरात्रि में फाइल देखी गई और फोटोकॉपी की गई. इसी कथित घटना की CCTV फुटेज दिखाकर 26 मई को बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार संवेदनशील मामलों की फाइल चोरी करने में लगी है.

19 मई को केंद्र सरकार के अध्यादेश के बाद सर्विसेज विभाग से इनको दोबारा से इनके सभी विभाग लौटाने का आदेश जारी हो गया, लेकिन दिल्ली सरकार के सर्विस विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उस आदेश को रद्द कर दिया.

IAS अधिकारी भी दर्ज करा चुके हैं FIR

शुक्रवार को दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी पद पर तैनात IAS अधिकारी YVVJ राजशेखर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस FIR दर्ज कर चुकी है. दिल्ली सचिवालय स्थित विजिलेंस के स्पेशल सेक्रेटरी के दफ़्तर और रिकॉर्ड रुम में गोपनीय फाइलों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है. दिल्ली पुलिस ने विजिलेंस डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी राजशेखर की शिकायत पर IP स्टेट थाने में 1 जून को FIR दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 380, 464, 465 और 120 बी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

राजशेखर ने दिल्ली पुलिस, चीफ सेक्रेटरी और गृहमंत्रालय को शिकायत देकर कहा था कि सर्विसेज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने झूठी शिकायत पर उन्हें काम से हटाया और उसके बाद 15 और 16 म‌ई की दरमियानी रात में सचिवालय के कमरा नंबर 403 स्थित उनके दफ्तर और रिकॉर्ड रुम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रिनोवेशन पर खर्च जांच की फाइल, फीड बैक यूनिट, DIP, जल बोर्ड, टैक्स डिपार्टमेंट से सोने की चोरी, तिहाड़ जेल अधिकारी की सांठगांठ करने जैसे मामलों की जांच से संबंधित फाइल से छेड़छाड़ की ग‌ई, दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराई गई.

राजशेखर ने अपनी शिकायत में दफ़्तर के बाहर की CCTV फुटेज प्रिजर्व करने और संबंधित लोगों कर FIR कर कार्रवाई की मांग की थी.

ये भी पढ़ें:-

“समर्थन के लिए शुक्रिया” : केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला एमके स्टालिन का साथ

कांग्रेस तय करे कि वह संविधान और देश के लोगों के साथ या मोदी जी के साथ : अरविंद केजरीवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *