Fashion

Delhi AQI Air Pollution AAP Minister Gopal Rai on stubble burning Diwali 2024 Artificial rain ANN


Delhi Air Pollution News: दिल्ली में पर्यावरण संबंधी चिंताओं का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक लोगों को वायु गुणवत्ता में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चिंता जताते हुए कहा आने वाले दिनों में दिल्ली की स्थिति और खराब हो सकती है. 

गोपाल राय ने कहा, “प्रदूषण का स्तर जिस तरह से बढ़ रहा है, वो दिल्ली को ही नहीं पूरे उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है. इसको कम करने के लिए जनता के बीच भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों को भी प्रदूषण के खिलाफ अभियान को तेज करने को कहा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, नार्थ वेस्ट की तरफ हवा चलने का अंदेशा है.”

आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है- गोपाल राय
“अगर ऐसा होता है तो हरियाणा और पंजाब की तरफ से पराली का धुआं दिल्ली की तरफ ज्यादा मात्रा में पंहुच सकता है. इसके साथ ही दिवाली भी नजदीक है यानी दिल्ली की स्थिति आने वाले दिनों में और बिगड़ सकती है. उन्होंने कहा, आज फिर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखेंगे कि वो जल्द से जल्द एक बैठक करें, ताकि दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्य मिलकर इस पर काम कर सकें.”

इसके साथ ही आर्टिफिशियल बारिश को लेकर भी हम चाहते हैं कि जल्द बैठक हो और उस पर बात आगे बढ़े. प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति की जगह साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. वहीं यूपी के परिवहन मंत्री के बयान पर उन्होंने कहा, “अभी भी BS-3, BS-4 की गाड़ियां दिल्ली में आ रही हैं. कई वैध और कई अवैध गाड़ियां आ रही हैं. उन सरकारों को इसके लिए काम करना होगा. दिल्ली में अभी बसों की फ्रीक्वेंसी का गैप पंद्रह मिनट का है, हमने इसे कम करने को कहा है.”

पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर उन्होंने कहा, “पंजाब में 2022 में इस समय तक 3559 पराली की घटना थी, लेकिन इस साल वो घटकर करीब 1400 हो गई है. लेकिन यूपी हरियाणा में इसमें बढ़ोतरी हुई है. पंजाब ने आधे से ज्यादा कंट्रोल किया है. मेरा बीजेपी से निवेदन है कि इसे मॉनिटर करें और कम करें. अगर बीजेपी ने प्रदूषण बढ़ाओ अभियान चलाया फिर तो हम कितना भी अभियान चलाएं कोई असर नहीं होगा.”

एलजी के बयान पर किया पलटवार
प्रदूषण को लेकर उपराज्यपाल के ट्वीट पर गोपाल राय ने कहा, “बीजेपी का एक मिशन है प्रदूषण बढ़ाओ और केजरीवाल पर आरोप लगाओ. बीजेपी को इसे बदलना चाहिए. राजनीति के बहुत मध्यम हैं, लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमारी पंजाब सरकार की तरह बीजेपी की सरकारें भी पराली को रोक सकती हैं. कभी एक्स पर, कभी नाव पर चढ़ने से, कभी चौराहे पर आने से प्रदूषण कम नहीं होगा.”

यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में इतने घंटे तक नहीं होगी वाटर सप्लाई, सावधानी से खर्च करें पानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *