Delhi airport Two Philippine Citizen arrested Customs officers seized Rs 17 crore cocaine 156 capsules recovered from stomach ann
Drug Smuggling Case: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने कोकीन तस्करी के दो बड़े मामले का खुलासा किया. कस्टम की टीम ने इन मामलों में दबोचे गए दो विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. ड्रग तस्करों के पास से साढ़े 17 करोड़ से ज्यादा के कुल 1,179 ग्राम कोकीन बरामद हुए.
कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने 13 दिसम्बर 2024 को नार्कोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में फिलीपीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. फिलीपीनी नागरिकों को बैंकॉक से अदिस अबाबा के रास्ते फ्लाइट नम्बर ET688 से दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ा था.
जांच के दौरान हुआ तस्करी का खुलासा
फिलीपीनी नागरिकों को कस्टम ने उस समय पकड़ा जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था. उसके संदिग्ध व्यवहार के आधार पर कस्टम की टीम उसकी गहन जांच के लिए ले गई, जहां उसकी व्यक्तिगत जांच के दौरान उसके पेट में भारी मात्रा में कैप्सूल होने का पता चला.
जिस पर कस्टम की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल सुपरविजन में रखा गया. जहां उससे मेडिकल प्रोसेस से सफेद पाउडर वाले कुल 90 कैप्सूल निकाले गए. इन कैप्सूल से कुल 676 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ. जिसकी जांच में कोकीन होने की पुष्टि हुई.
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
इंटरनेशनल मार्केट में बरामद कोकीन की कीमत 10 करोड़ 14 लाख रुपये बताई जा रही है. जिसे जब्त कर आरोपी हवाई यात्री को एनडीपीएस एक्ट और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच में जुटी है.
ड्रग्स तस्करी के एक अन्य मामले में कस्टम की टीम ने बैंकॉक से अदिस अबाबा के रास्ते फ्लाइट नम्बर ET688 से दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एक और फिलीपीनी नागरिक से 66 कैप्सूल से 503 ग्राम कोकीन बरामद किया. कोकीन की कीमत 7 करोड़ 54 लाख रुपये बताई जा रही है.