Delhi Airport Security Breach Man enters Delhi airport runway after scaling perimeter wall CISF jawan suspended
Serious Security Breach in Delhi Airport: गणतंत्र दिवस के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट के बाद भी दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है. वहां एक शख्स एयरपोर्ट की बाउंड्री को पार करते हुए रनवे तक पहुंच गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार (28 जनवरी) को इस घटना की पुष्टि की. हालांकि, सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा लिया था.
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे की सुरक्षा देखने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मामले में ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एक हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया है. बताया गया कि बाउंड्री कूदकर रनवे पर आया शख्स नशे में था. सबसे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट के एक पायलट ने उसे शनिवार रात करीब 11:30 बजे रनवे पर देखा था. पायलट ने फौरन इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी और बताया था कि एक आदमी टैक्सिंग के दौरान विमान के सामने से गुजर गया है. तत्काल मामले की जानकारी सीआईएसएफ (CISF) को दी गई.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, सीआईएसएफ ने फौरन रनवे पर मौजूद उस शख्स को पकड़ा और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. शुरुआती जांच से पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है.
CISF ने 1 कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईएसएफ ने इस मामले की फौरन जांच शुरू की थी. बाद में घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद एक हेड कॉन्स्टेबल को लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरा शहर हाई अलर्ट पर था, तब इस तरह की घटना का होना काफी चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें