Delhi Air Pollution AQI reached 1300 in Vasant Vihar Delhi Weather
Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा इतनी जहरीली होती जा रही है कि यहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. गुरुवार (14 नवंबर) को राजधानी में हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो गई. आलम ये है कि कई इलाकों में AQI एक हजार को भी पार कर गया है. वसंत विहार में तो एक्यूआई 1300 तक पहुंच गया.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार (14 नवंबर) को वसंत विहार इलाके में सुबह 11 बजे एक्यूआई 1300 दर्ज किया गया. इसके अलावा द्वारका के सेक्टर 8 में एक्यूआई 1051 दर्ज किया गया.