Delhi acb fir against Satyendar jain cctv project bribe case Sanjay Singh Attack BJP ANN
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामला 571 करोड़ रुपये की लागत से सीसीटीवी प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार का है. बता दें कि दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे. आरोप है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के जुर्माने को सत्येंद्र जैन ने 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर माफ किया था. प्रोजेक्ट में देरी के कारण जुर्माने की कार्यवाही की गई थी.
एसीबी की एफआईआर पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. सांसद संजय सिंह ने सत्येंद्र जैन का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि आप नेता के खिलाफ फिर से झूठा मामला तैयार किया जा रहा है. सांसद ने कहा, “केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को हमेशा परेशान करने में लगी रहती है. इसी कड़ी में एक और प्रयास किया गया है.” आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी सत्येंद्र जैन के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाए.
सत्येंद्र जैन के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का मामला
उन्होंने कहा, “आरोप लगाए गए हैं कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की बीईएल ने पूर्ववर्ती सरकार को 16 करोड़ जुर्माना माफ करने के लिए 7 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. कितना हास्यास्पद आरोप लगाया गया है. 16 करोड़ का जुर्माना लगने पर माफ करवाने के लिए केंद्र सरकार कोर्ट नहीं जा सकती थी. जुर्माना माफ करवाने के लिए तत्कालीन दिल्ली सरकार को सात करोड़ रुपये की रिश्वत देने को प्राथमिकता दी गई.” प्रियंका कक्कड़ ने पूछा कि दिल्ली की तत्कालीन सरकार को किसने रिश्वत दी है?
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला
बीजेपी को आप के खिलाफ जांच कराने पर भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला. आगे भी नहीं मिलेगा.” उन्होंने दावा किया सीसीटीवी प्रोजेक्ट में घोटाला नहीं हुआ है. बीजेपी को चाहिए कि देश का पैसा लेकर भाग चुके भारतीय के खिलाफ एजेंसियों को आगे करे. प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने काला धन वापस लाने का वादा किया था. आप प्रवक्ता ने कहा कि जांच एजेंसियों का सही इस्तेमाल अपराधियों को पकड़ने में होना चाहिए. विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई सार्वजनिक संसाधन का दुरुपयोग है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों से जुड़े केस में 8 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, कड़कड़डुमा कोर्ट ने 11 को किया बरी