Delhi AAP leader Rakhi Birla alleges LG did not meet in sexual harassment case of female doctor ANN
Delhi News: दिल्ली में महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार को विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की महिला प्रतिनिधिमंडल एलजी से मिलने पहुंची. प्रतिनिधिमंडल में महिला विधायक धनवती चंदेला, प्रीति तोमर, वंदना कुमारी, भावना गौड़ के साथ महिला पार्षद थीं.
उन्होंने मेडिकल सुपरिटेंडेंट की गिरफ़्तारी की मांग की. प्रतिनिधिमंडल का दावा है कि उपराज्यपाल ने मुलाकात नहीं की. राखी बिड़ला ने एलजी को महिला विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि एलजी ने चुनी हुई महिला प्रतिनिधियों से मुलाकात नहीं की.
आप प्रतिनिधिमंडल के आने की सूचना पूर्व में एलजी को दे दी गयी थी. एलजी निवास के बाहर घंटों खड़े रहने पर भी प्रतिनिधिमंडल से मिलने कोई नहीं आया. राखी बिड़ला ने कहा कि महिला डॉक्टर का बीते एक साल से शोषण हो रहा है. गुहार सुनने के बजाय पीड़िता का तबादला कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि पीड़िता अधिकारियों समेत स्वास्थ्य सचिव से बात करने का प्रयास कर रही थी. अधिकारियों ने महिला की सुनवाई नहीं की. सुनवाई के बजाय महिला का डिमोशन कर दूसरे अस्पताल में तबादला कर दिया गया. राखी बिड़ला ने कहा कि पीड़ित महिला डॉक्टर की आवाज बुलंद करने, हिम्मत बढ़ाने और आरोपी की की गिरफ्तारी की मांग करने पहुंचे थे.
एलजी ने नहीं की मुलाकात-AAP
रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आप नेता ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय गृहमंत्री के अधीन आती है. एलजी गंभीर विषय पर दरवाजा बंद कर अंदर खुशी मनाते रहे. चुनी हुई महिला प्रतिनिधि गेट के बाहर मिलने का इंतजार करती रही.
राखी बिड़ला ने कहा कि एलजी हाउस के कर्मचारियों ने आप महिला प्रतिनिधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की है. सुबह 10:40 बजे एलजी के नाम पत्र को अधिकारी ने वापस सौंप दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोलकाता जैसी घटना का इंतजार किया जा रहा है. एक साल से पीड़िता को धमकी मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Metro ने हासिल किया ये नया मुकाम, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे खुश