Delhi AAP leader Arvind Kejriwal Visits Tilak Nagar after firing ransom incident ANN
Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्लीवालों के लिए सुरक्षा की मांग की. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को तिलक नगर पहुंचे थे. तिलक नगर में उन्होंने पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की. उन्होंने गैंगस्टर्स की फिरौती कॉल और धमकियों पर हर संभव मदद का भरोसा दिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में व्यापार बंद होने से बेरोजगारी बढ़ रही है. दूसरी तरफ बेरोजगार युवाओं को शूटआउट के काम में लगाया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने गैंगस्टर्स की धमकियों से नहीं डरने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में डर का माहौल खत्म करना होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिंगला स्वीट्स में कुछ महीने पहले दो बाइक सवारों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी. शूटआउट से कुछ दिन पहले दो करोड़ फिरोती मांगी गई थी. शूटआउट के बाद दोबारा कॉल आया और बदमाशों ने पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.
‘हर दूसरे दिन फिरौती की कॉल आ रही’
आप संयोजक ने आगे कहा कि थोड़ी दूर गाड़ियों का शोरूम है. मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने शोरूम पर फायरिंग की. बदमाश गैंगस्टर के नाम से नोट छोड़ गए. शूटआउट के कुछ दिन पांच करोड़ मांगे गये. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शूटआउट आम बात हो गई है. दो दिन पहले मैं नांगलोई गया था. नागलोई में भी दुकान के बाहर शूटआउट किया गया. इस साल अभी तक 160 फिरौती की कॉल आ चुकी है. बहुत सारे लोग डर से पुलिस को धमकी के बारे में बताते नहीं है. माना जा सकता है कि दिल्ली के अंदर हर दूसरे दिन फिरौती की कॉल आ रही है.
नरेश बाल्यान पीड़ित-अरविंद केजरीवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप विधायक नरेश बाल्यान को पिछले साल 35-40 बार गैंगस्टर की धमकी मिली थी. उन्होंने पांच बार पुलिस में लिखित शिकायत की. अरविंद केजरीवाल ने नरेश बाल्यान को पीड़ित बताया. उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी से मैसेज दिया जा रहा है कि धमकी की शिकायत करने पर गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डर का माहौल खत्म करना है. अमित शाह से अनुरोध है कि दिल्ली में शांति बनाने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें-
कालकाजी में AAP की पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल ने लोगों से किया सीधा संवाद, बीजेपी पर साधा निशाना