Delhi AAP accused BJP of doing politics regarding Chhath puja Rajya Sabha MP Sanjay Singh ann
Delhi News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में छठ घाट को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि केजरीवाल छठ पूजा पर शानदार व्यवस्था कर पूर्वांचल के लोगों के साथ खड़े होते हैं और बीजेपी वाले बिहार-यूपी के लोगों को अपशब्द कहते देते हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाते हुये कहा कि बीजेपी के बड़े नेता रमेश बिधूड़ी ने पूर्वांचल के अपने ही एक पदाधिकारी को ना सिर्फ अपशब्द कहा बल्कि मारा-पीटा भी था.
संजय सिंह ने आरोप लगाया, ”बीजेपी छठ विरोधी है, इनके पार्षदों ने ग्रेटर कैलाश में छठ घाट तोड़े थे. पहले दिल्ली में कितने घाट होते थे छठ पूजा के लिए और अब कितने घाट हैं, बीजेपी के पास इसका कोई जवाब नहीं है. दिल्ली की AAP सरकार यूपी-बिहार और पूर्वांचल के लोगों के साथ मिलकर इस बार भी अच्छे से छठ पूजा मनाएगी”.
अच्छे तरीके से होगी छठ पूजा संपन्न
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हमेशा छठ पूजा के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई और उसे भव्य तरीके से आयोजित करने की व्यवस्था की है. इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से छठ पूजा के भव्य आयोजन में दिल्ली, यूपी-बिहार और पूर्वांचल के लोगों के साथ पूरा सहयोग करेगी और अच्छे तरीके से छठ पूजा संपन्न होगी.
संजय सिंह ने कहा, ”अब तो कोर्ट भी मान रहा है कि हरियाणा प्रदूषण को बढ़ा रहा है और पंजाब कम कर रहा है. बीजेपी और पीएम मोदी की दुश्मनी आम आदमी पार्टी से हो सकती है. उन्हें हमारा चेहरा पसंद नहीं है. वो हमें जेल में भेज सकते हैं. मुकदमे लिख सकते हैं और लाठियां चला सकते हैं. लेकिन उनकी दिल्ली वालों से इतनी दुश्मनी क्यों है?”’. संजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, जेपी नड्डा और बीजेपी के लोगों से पूछता हूं कि क्या उनको दिल्ली की जनता ने वोट नहीं दिया”.
‘हरियाणा की सरकार यह चाहती है कि दिल्ली बर्बाद हो जाए’
बीजेपी के सात सांसद जीते हैं, क्या हवा में जीत गए? वो सात सांसदों का जीताने का खामियाजा दिल्ली वालों के लिए यह कर रहे हैं कि वो दिल्ली में जहरीली हवा भेज रहे हैं. बीजेपी शासित हरियाणा की सरकार यह चाहती है कि दिल्ली बर्बाद हो जाए. हरियाणा में पराली जलाने की घटना बढ़ी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का AAP सरकार पर निशाना, ‘चुनाव को देखते हुए…’