Delhi A Woman In Anger Cut Off Her Husband Right Ear In Sultanpuri
Delhi Women Cut Husband Ear: दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक महिला ने गुस्से में आकर कथित तौर पर अपने पति का दाहिना कान काट लिया. पुलिस ने रविवार (26 नवंबर) को यह जानकारी दी. पीड़ित (45) ने पुलिस को बताया कि काटे जाने के कारण उसके दाहिने कान का ऊपरी हिस्सा टूट गया और उसे सर्जरी करानी पड़ी. पीड़ित ने इलाज के बाद पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा, ‘मैं 20 नवंबर को सुबह करीब 9:20 बजे अपने घर के बाहर कूड़ा फेंकने गया था. मैंने अपनी पत्नी से घर की सफाई करने के लिए कहा. जैसे ही मैं घर लौटा, मेरी पत्नी ने एक अज्ञात मुद्दे को लेकर मुझसे लड़ना शुरू कर दिया.” उसने पुलिस को आगे बताया कि उसकी पत्नी ने उससे घर बेचकर हिस्सा देने के लिए कहा ताकि वह बच्चों के साथ अलग रह सके. पीड़ित ने पुलिस से कहा, ‘मैं घर से बाहर जा रहा था, तभी उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया और गुस्से में आकर मेरा दाहिना कान इतनी जोर से काटा कि मेरे कान का ऊपरी हिस्सा कट गया. मेरा बेटा मुझे इलाज के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल ले गया. ’’
पत्नी ने काटा पति का कान
पीड़ित ने कहा कि उसे रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में सर्जरी करानी पड़ी. पुलिस ने कहा कि उसे 20 नवंबर को एक अस्पताल से हमले की जानकारी मिली और मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी गई. दरअसल दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक महिला ने अपने ही पति का कान काट लिया है. व्यक्ति ने बताया कि वह वह अपनी पत्नी को सफाई करने के लिए बोला और वह कूड़ा फेंकने घर से बाहर गया था. वह जैसे ही घर आया उसकी पत्नी उससे झगड़ने लगी और घर बेचने को कहने लगी. उसने बताया कि उसकी पत्नी घर बेचकर हिस्सा लेने की बात कही ताकि वह बच्चों के साथ अगल रह सके. इसी दौरान वह घर से बाहर जा रहा थी तभी उसकी पत्नी पीछे से पकड़ कर हमला कर दिया और दाहिना कान काट लिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में सोमवार को बारिश के आसार, वायु प्रदूषण से मिल सकती है कुछ राहत
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply