Delhi 53 serious crimes Accused caught by Delhi Police ann
Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर डर और दहशत का दूसरा नाम बन चुका ‘दरिंदा’ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. चोरी, लूट और अवैध हथियारों के 53 मामलों में वांछित संजय उर्फ संजू उर्फ दरिंदा को सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली, जो लंबे समय से इस अपराधी के आतंक में जी रहे थे.
27 मार्च की रात करीब 9:20 बजे, कांस्टेबल अनिल और कांस्टेबल नेमीचंद सरोजिनी नगर इलाके में गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक मुड़ गया और तेजी से चलने लगा. यह हरकत पुलिस की नजरों से बच नहीं सकी. संदिग्ध को तुरंत रोका गया और पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
जेब से निकला खतरनाक हथियार
पुलिसकर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक अवैध बटन-स्वचालित चाकू बरामद हुआ. यही वह हथियार था, जिससे वह कई वारदातों को अंजाम देता था.
कौन है ‘दरिंदा’?
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संजय उर्फ संजू उर्फ दरिंदा के रूप में हुई, जो सरोजिनी नगर का ही रहने वाला है. महज 10वीं तक पढ़ा यह अपराधी गलत संगति में पड़कर नशे का आदी हो गया. अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए उसने चोरी, पॉकेटमारी और लूट की वारदातें शुरू कर दीं. धीरे-धीरे वह इतना शातिर हो गया कि पुलिस भी उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रही थी.
दिल्ली के कई थानों में दर्ज हैं मामले
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि संजय पर पहले से ही चोरी, हथियारों की तस्करी, झपटमारी और अन्य अपराधों के 53 मामले दर्ज हैं. वह कई बार जेल जा चुका है, लेकिन हर बार छूटकर फिर अपराध की दुनिया में लौट आता था.
आखिरकार जेल की सलाखों के पीछे
सरोजिनी नगर थाने में संजय के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. अगले दिन उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी हाल ही में किन वारदातों में शामिल था और उसके अन्य साथी कौन हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, रेप केस में आया ये फैसला