Delhi में RSS का नया दफ्तर ‘केशव कुंज’ | Janhit with Chitra Tripathi
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दिल्ली प्रांत का कार्यालय ‘केशव कुंज’ बनकर तैयार हो गया है. 2016 में शुरू किया गया निर्माण कार्य 2024 में पूरा हुआ. अब इस कार्यालय में संघ के पदाधिकारियों ने बैठना शुरू कर दिया है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से सटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय केशव कुंज को 2016 में पूरी तरह से डिमॉलिश करके पुनर्निर्माण शुरू किया गया था.
करीब 17,000 गज क्षेत्र में कार्यालय बनाया गया है, जिसमें करीब 5 लाख स्क्वायर फीट में निर्माण किया गया है. कार्यालय में 3 टॉवर बनाए गए हैं. एक टॉवर में पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था, इसके अलावा पुस्तकालय, चिकित्सालय, 2 हाईटेक ऑडिटोरियम, दो बड़े मीटिंग हाल, समेत पुस्तक बिक्री केंद्र भी रखा गया है. दूसरे टॉवर में हनुमान मंदिर, भोजनालय के अलावा स्वयंसेवकों के रहने के लिए कमरे बनाए गए हैं. तीसरे टॉवर में बाहर से दिल्ली प्रवास पर आने वाले स्वयंसेवकों के लिए कमरे बनाए गए हैं.