Delhi के इंद्रपुरी इलाके में अंगीठी के चलते दम घुटने से हुई 2 मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
पहली घटना अलीपुर गांव में हुई जहां एक ही परिवार के चार लोग दम घुटने से मौत हो गयी है तो वहीं दूसरी घटना दिल्ली के इंद्रपुरी थाना इलाके में हुई… जहां एक घर में बने सर्वेंट क्वार्टर के अंदर रह रहे दो लोग राम बहादुर और अभिषेक की अंगूठी के धुएं के चलते दम घुटने से मौत हो गई..
दरअसल दोनों सी ब्लॉक में रहने वाले शर्मा परिवार के यहां पर ड्राइवर और सर्वेंट का काम करते थे… शर्मा परिवार ने बताया कि शनिवार को लोहड़ी मनाने के बाद सभी लोग घर के अंदर जाकर सो गए थे.. इस दौरान हाथ सेकने के लिए धधकती हुई लकड़ी को ड्राइवर और सर्वेंट अभिषेक अपने क्वार्टर में ले गए.. सुबह जब दोनों लोग नहीं उठे तो परिवार के लोगों ने पुलिस को इत्तला दी.. पुलिस ने सेवेंट क्वार्टर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों की लाश पड़ी हुई थी..पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये मौत धुएं से दम घुटने के चलते हैं हुई है।