Deepender Singh Hooda Congress on Ahir Regiment Haryana Assembly Elections
Deepender Singh Hooda On Ahir Regiment: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है. अब पार्टियों की नजर विधानसभा चुनावों पर है. हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल तैयारी में जुट गए हैं. अभी से ही दावे और वादे किए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि वो अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए केंद्र से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”हम अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए केंद्र से लड़ाई लड़ेंगे और जब तक अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं होगा तो ईमानदारी से, जिम्मेदार विपक्ष की तरह केंद्र में लड़ाई लड़ेंगे.”
अहीर रेजिमेंट को लेकर क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा
उन्होंने आगे कहा, ”दो तीन महीने बाद जिस दिन हरियाणा में आपकी सरकार बनेगी तो पहली कैबिनेट की मीटिंग से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को केंद्र सरकार को भेजेंगे. हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग विधान सभा से पारित कर केंद्र सरकार को भिजवाने का काम करेंगे”.
हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग विधान सभा से पारित कर केंद्र सरकार को भिजवाने का काम करेंगे। pic.twitter.com/iux1LLL7Nx
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 15, 2024
बता दें कि हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट (Rohtak Lok Sabha Seat) से कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. पहले वो राज्यसभा में कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे. लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उनकी ये सीट खाली हो गई है. हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
राज्य में लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को सीटों का भारी नुकसान हुआ है. बीजेपी के खाते में 5 सीट गई है तो वहीं कांग्रेस भी 5 सीट पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की है. पिछले चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव कब?
हरियाणा में 4-5 महीने के अंदर विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. राज्य विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने जा रहा है. लिहाजा नवंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है. राज्य में अभी बीजेपी की सरकार है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यहां अपना मुख्यमंत्री बदला था. मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया गया था. वहीं, पूर्व सीएम खट्टर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने बनाया खास प्लान, इस दिन रैली करेंगी सुनीता केजरीवाल