Fashion

Deeg Police and Cattle Smugglers Encounter in Mewat Police Arrested one accused ANN


Deeg News Today: राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में रविवार (2 जून) की सुबह लगभग 5 बजे पुलिस और और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस और गौतस्करों की तरफ से 15 राउंड फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में एक गोली गौ तस्कर के पैरों में लगी, जिससे वह घायल हो गया.

घायल गौतस्कर को इलाज के लिए भरतपुर जिला अस्पतला रेफर कर दिया गया है. फायरिंग में एक गोली पुलिस की जीप में भी लगी है.

जानकारी के अनुसार, डीग जिले के पहाड़ी थाना पुलिस को सुचना मिली थी कि गांव कनवाड़ी के जंगल में गौतस्कर ट्रक में भरकर गौवंश लाए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर जंगल में दबिश दी. उसी दौरान गौतस्करों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया. 

पुलिस ने भी अपने बचाव में गौतस्करों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दिया. फायरिंग में गौतस्कर के पैर में गोली लग गई. पुलिस तुरंत गौतस्कर को लेकर अस्पताल पहुंची, यहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. 

गौतस्कर के दोनों पैर में लगी गोली 
इस दौरान गौतस्करों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली पुलिस की गाड़ी में भी लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गौ तस्करों पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जिलसाद नाम के गौतस्कर के दोनों पैरों में गोली लग गई. जिसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है, बाकी गौतस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

 ‘पुलिस का की जवाबी फायरिंग गौतस्कर घायल’
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र में गौतस्करी की घटनाओं को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है. पहाड़ी थाना पुलिस थाना अधिकारी बनी सिंह अपने जाब्ते के साथ और डीएटी टीम इंचार्ज सुलतान सिंह अपने जाब्ते के साथ दबिश देने गए थे. 

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गौतस्कर कनवाड़ी गांव के जंगल में गौवंश उतार रहे हैं. जैसे ही पुलिस की टीम जंगल में मौके पर पहुंची तो गौतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग. इस दौरान एक गौतस्कर घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.

तस्कर ट्रक में लेकर पहुंचे थे गौवंश
पुलिस के मुताबिक,लगभग 7 से 8 गौतस्कर एक ट्रक में गौवंश लेकर पहाड़ी थाना इलाके के गांव कनवाड़ी में पहुंचे थे. गौतस्कर गायों को जंगल में उतार रहे रहे थे, इसी दौरान पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई,  पुलिस को देख गौतस्करों ने हीट फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग किया, जिससे गोली गौतस्कर के पैर में लग गई. घायल गौतस्कर को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके से अन्य गौतस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: कद्दू के पल्प में रंग मिलाकर बना रहे थे टोमेटो सॉस, हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने 3200 किलो सॉस किया नष्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *