Fashion

Deeg mare and owner were dragged 100 meters by a vehicle ANN


Deeg Accident: डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में वाहन की टक्कर से घोड़ी और मालिक की मौत हो गयी. वाहन ने टक्कर मारने के बाद घोड़ी और मालिक को 100 मीटर तक घसीटा. मालिक घोड़ी के साथ विवाह समारोह से लौट रहा था. अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गयी. हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मालिक के शव को कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. टक्कर मारने वाले वाहन ड्राइवर का पता नहीं लग पाया है. 

वाहन की टक्कर से घोड़ी और मालिक की मौत

गुदड़ी मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय भूरा के दो लड़के और एक लड़की है. भूरा की आमदनी का साधन घोड़ी थी. घोड़ी को शादी समारोह में किराये पर भेजकर परिवार का गुजर बसर होता था. देर रात भूरा कुम्हेर थाना क्षेत्र के पला गांव से शादी करवाकर वापस घर आ रहा था.

भरतपुर डीग रोड पर सुपावस मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मालिक और घोड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वाहन दोनों को सड़क पर करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया. किसी राहगीर ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद कुम्हेर पुलिस मौके पर पहुंची. तुरंत भूरा को तुरंत कुम्हेर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने भूरा को मृत घोषित कर दिया.

सड़क पर 100 मीटर तक मिले खून के निशान 

सड़क पर 100 मीटर तक खून के निशान घसीटे जाने की गवाही दे रहे थे. कुम्हेर थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी कि घोड़ी को अज्ञात वाहन ने मार दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. घोड़ी और एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे.  घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर ने घायल भूरा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने भूरा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

कोटा में कांग्रेस प्रत्याशी का देर रात तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, धरनास्थल पर खाया खाना, जानिए क्या है मामला

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *