Fashion

dead person sent for postmortem suddenly came alive on stretcher In Nalanda Biharsharif bihar ann


Dead Person Suddenly Came Alive: बिहार के नालंदा से सोमवार (23 सितंबर) को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर के जरिए मौत की पुष्टी किए बिना ही एक व्यक्ति को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया, लेकिन पोस्टमार्टम से पहले ही अचानक ‘मुर्दा’ स्ट्रेचर पर जिंदा हो गया. यह देखकर वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. व्यक्ति ने जब खुद को लोगों के बीच स्ट्रेचर पर देखा तो वो भी हैरान हो गया और कहा कि ‘मैं जिंदा हूं, मरा नहीं हूं’.

शौचालय में गिरा हुआ था व्यक्ति

दरअसल सदर अस्पताल बिहारशरीफ के शौचालय में एक व्यक्ति काफी देर से गिरा हुआ था, अस्पताल प्रबंधक ने इस घटना की सूचना बिहार थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया, पुलिस ने गिरे हुए व्यक्ति को बिना डॉक्टर के मौत की पुष्टि के मीडिया में मौत की पुष्टि कर दी. मौत की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर जांच के लिए सिविल सर्जन भी पहुंचे, मगर हकीकत तब सामने आई जब शौचालय में गिरे हुए व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाने लगे.

हुआ यूं कि पोस्टमार्टम के लिए जाने के दौरान अचानक व्यक्ति होश में आकर उठ बैठा, उसके बाद पूरे सदर अस्पताल में अलग ही चर्चा होने लगी. इसे देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ अस्पताल में लग गई. पुलिस ने इस व्यक्ति को अस्पताल में जांच कराने के बाद थाने ले गई, व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि अस्थवां थाना इलाके के जिरनाई पर से दावा लेने के लिए आए थे, नशा करने के बाद शौचालय में गिर गए थे, व्यक्ति अपना नाम मिथलेश कुमार बता रहा था. 

क्या है बिहार थाना एएसआई का कहना?

इस सिलसिले में बिहार थाना में पदस्थापित एएसआई ब्यास प्रसाद ने बताया कि अस्पताल के जरिए पुलिस को सूचना दी गई थी कि अस्पताल के शौचालय में एक शव गिरा हुआ है. इसी सूचना पर पुलिस पहुंची थी. मौत की पुष्टि भी कर दी गई थी. शौचालय का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो व्यक्ति इसमें गिरा हुआ था.  

वहीं सदर अस्पताल के प्रबंधक कुणाल कुमार ने बताया कि सफाईकर्मी ने सूचना दी थी कोई व्यक्ति शौचालय में गिरा हुआ है. मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था, लेकिन जब पोस्टमार्टम के लिए के जाने लगे तो व्यक्ति होश में आकर जिंदा हो गया. इसके बाद हमलोगों ने उसकी जांच की तो वो ठीक था.

ये भी पढ़ें: ‘अरे यार हम विधायक हैं…’, जहानाबाद में माले और आरजेडी MLA का सीएम के सुरक्षाकर्मियों पर ढकेलने का आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *