News

Darshan Hiranandani Claim Money Mahua Moitra Take Money Over Asked Question Gautam Adani Group Malign PM Modi | महुआ मोइत्रा की बढ़ेगी मुश्किलें! दर्शन हीरानंदानी का दावा


Mahua Moitra News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के बीजेपी के आरोप मामले में गुरुवार (19 अक्टूबर) को नया मोड़ आया. उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया है कि महुआ मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में गौतम अडानी को निशाना इसलिए बनाया ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब कर सकें. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि मोइत्रा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पीएम मोदी की बेदाग छवि ने विपक्ष को उन पर हमला करने का कोई मौका नहीं दिया. 

बता दें कि मंगलवार (17 अक्टूबर को) लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ की गई शिकायत की जांच के लिए मामले को लोकसभा की आचार समिति के पास भेज दिया था. 

बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार (15 अक्टूबर) को ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए उद्योगपति हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इस आरोप को टीएमसी नेता महुआ ने आधारहीन बताया. साथ ही ओम बिरला से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *