Dargapur: CM Mamata Banerjee Got Injured In Her Leg, Accident Happened While Boarding The Chopper – दुर्गापुर : CM ममता बनर्जी के पैर में आई चोट, चॉपर पर चढ़ते समय हुआ हादसा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) एक हादसे का शिकार हो गईं. उनके पैर में चोट लग गई है. बर्धमान के दुर्गापुर में चॉपर में चढ़ते समय यह हादसा हो गया. हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसल कर वह नीचे गिर गईं, जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की. इस घटना में सीएम ममता बनर्जी को मामूली चोट लगने की खबर सामने आई है. हालांकि उन्होंने अपनी आसनसोल जाने की यात्रा जारी रखी.