Dantewada Police Arrested The Accused Of Raping And Murdering A Married Woman Chhattisgarh Ann
Dantewada Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में एक शादीशुदा महिला से रेप और गला दबाकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी का पता लगाकर उसको घटना के छह दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भी शादीशुदा है. आरोपी ने अपने साथ मजदूरी का काम कर रही एक शादीशुदा महिला से दोस्ती की. फिर उसे अपने जाल में फसाया और मौका देखकर उसे जंगल में ले जाकर शराब पिलाई.
उसके बाद उसने महिला के साथ रेप किया. वहीं महिला ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी जान ले ली. इसके बाद आरोपी ने महिला के शव को जंगल में ही ठिकाने लगा दिया. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने लापता महिला का शव घटनासथल से छह दिन बाद बरामद किया. दंतेवाड़ा पुलिस के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उड़ीसा की रहने वाली 39 वर्षीय महिला बीते 13 नवंबर से लापता थी. परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी.
महिला का रेप करने के बाद की हत्या
दंतेवाड़ा पुलिस के एडिशनल एसपी ने बताया कि उसके बाद से ही महिला का पता लगाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि महिला को आखिरी बार शहर के आवंराभाटा में रहने वाले विजय यादव नाम के युवक के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर विजय यादव को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की पूछताछ में उसने बताया कि उसने महिला का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृत महिला उड़ीसा की रहने वाली थी और उसके दो बच्चे भी हैं.
मजदूरी का काम करती थी महिला
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ सालों से महिला दंतेवाड़ा में रहकर मजदूरी का काम कर रही थी और वो भी उसी जगह पर मजदूरी का काम कर रहा था. इसी दौरान आरोपी ने महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और पहले उससे दोस्ती की. इसके बाद बीते 13 नवंबर को उसे शराब पिलाने का ऑफर दिया और फिर अपने साथ शहर से ही लगे पातररास के जंगल में ले गया. आरोपी ने बताया कि पहले उसने महिला को शराब पिलाई. उसके बाद उससे जोर जबरदस्ती कर उसका रेप किया.
पुलिस ने महिला का शव किया बरामद
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रेप करने के दौरान महिला चिकने चिल्लाने लगी और विरोध करने लगी. इसके चलते गुस्से में आकर उसने महिला का गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने बड़ी ही चालाकी से महिला के शव को जंगल की झाड़ियां में छुपा दिया और फिर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर पातररास के जंगल में छिपाए झाड़ियों के पास से महिला के शव को बरामद कर लिया.
वहीं मृत महिला के पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट में महिला के साथ रेप और गला घोटने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे भी हैं और वह उड़ीसा की रहने वाली थी, जो दंतेवाड़ा में मजदूरी का काम कर रही थी. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम छाया हुआ है. इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
Bastar: बस्तर में अनोखा मामला! मूल धर्म में वापसी के बाद दी बुजुर्ग के अंतिम संस्कार की इजाजत