Dangal Girl Zaira Wasim Befitting Reply To Those Who Questioned The Woman Eating Food Wearing Niqab Said This Is Our Choice – नकाब पहन खाना खाती महिला पर सवाल उठाने वालों को दंगल गर्ल का करारा जवाब, बोलीं
नई दिल्ली:
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में काम कर चुकी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने हाल ही में नकाब पर चल रही एक बहस में हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया. बता दें कि दंगल के बाद जायरा वसीम ने केवल एक और फिल्म की और उसके बाद 2019 में इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया था. हालांकि जायरा वसीम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई सामाजिक और धार्मिक बातें पोस्ट करती रहती हैं. हालिया मुद्दा नकाब में खाना खाती एक महिला का था और जायरा ने इस फोटो पर जोरदार तरीके से रिएक्ट किया है.
यह भी पढ़ें
Just attended a wedding. Ate exactly like this. Purely my choice. Even when everyone around me kept nagging me that I take the niqab off. I didn’t.
We don’t do it for you. Deal with it. https://t.co/Gu9AXQka8v
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) May 28, 2023
हाल ही में एक यूजर ने नकाब में खाना खाती एक महिला की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘क्या ये किसी इंसान की चॉइस हो सकती है’. इस पोस्ट का करारा जवाब देते हुए जायरा वसीम ने महिला के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हाल ही में मैने एक शादी अटैंड की थी, बिलकुल इसी तरह खाया, ये पूरी तरह से मेरी चॉयस है, हालांकि मेरे आस पास हर कोई घूर-घूर कर ये कहना चाह रहा था कि मुझे नकाब हटा लेना चाहिए. लेकिन मैंने नहीं हटाया. हम ये आपके लिए नहीं करते.’
दंगल गर्ल जायरा वसीम का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि जब जायरा ने 2019 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा था तो उनका कहना था कि उन्होंने इस्लाम की राह पर चलने के लिए ऐसा किया है. ऐसे में उनका ये ट्वीट भी कुछ अलग कहानी कहता है. जायरा वसीम के इस ट्वीट पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. इन कमेंट्स में कई लोगों ने उनकी सोच की तारीफ की है जबकि कई लोग उनकी सोच को नकारात्मक बता रहे हैं. बता दें कि कुछ साल पहले कर्नाटक में स्कूल कॉलेज में हिजाब के विवाद पर भी जायरा वसीम ने काफी कुछ लिखा था.