Cyclone Dana Impact on Bihar Jharkhand Uttar Pradesh Dana latest update
Cyclonic Storm Dana: तूफान ‘दाना’ ओडिशा-पश्चिम बंगाल में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. देर रात ये ओडिशा के तट से टकराया इस दौरान हवा की रफ्तार 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे रही. चक्रवाती तूफान को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. आईएमडी के अनुसार साइक्लोन दाना का असर कई राज्यों पर देखने को मिला है.
ओडिशा के भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप और धामरा बंदरगाह के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. ओडिशा के करीब 12 जिलों में हाई अलर्ट जारी है. मौसम विभाग की ओर से स्थानीय मछुआरों को अगले दो दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. बताया जा रहा है कि सीएम मोहन चरण माझी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. ओडिशा सरकार ने करीब 800 चक्रवात आश्रय केंद्र, तैयार इंडियन कोस्ट गार्ड, एनडीआरएफ और ओडीआरएफ़ की टीमें तैनात की है.
300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
पश्चिम बंगाल में भी साइक्लोन दाना ने भारी तबाही मचा रखी है. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने रात भर जागकर स्थिति का जायजा लिया. कोलकाता एयरपोर्ट 9 बजे तक बंद रहेगा. जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट
चक्रवाती तूफान दाना का उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों पर भी असर दिख रहाहै. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुनील नारायण थुल ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात्रि से ही झारखंड से सटे जिलों में बारिश और तेज हवा का दौर जारी है. ऐसे में आईएमडी ने आज यानी 25 अक्टूबर को पटना सहित 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही जमुई के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
झारखंड में भी चक्रवाती तूफान का तांडव
झारखंड में भी साइक्लोन दाना का असर देखने को मिला है. मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों में रांची, जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला-खूंटी समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. कई जगहों पर IMD ने ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. अनुमान है कि 26 अक्टूबर के बाद से चक्रवाती तूफान का असर सामान्य हो सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
बिहार-झारखंड समेत उत्तर प्रदेश में भी चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. 24 घंटे के अंदर यूपी के दक्षिण पूर्वी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज में आज हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Dana: ओडिशा से पश्चिम बंगाल तक चक्रवात ‘दाना’ का कहर, भारी बारिश, आंधी, पेड़ गिरे