Fashion

Cycle Rally Against Drugs Punjab CM Bhagwant Mann Flags Off Anti Drugs Cycle Rally In Ludhiana | Punjab News: लुधियाना में CM मान में ‘ड्रग्स विरोधी साइकिल रैली’ को दिखाई हरी झंडी, बोले


Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को लुधियाना (Ludhiana) में ‘ड्रग्स विरोधी साइकिल रैली’ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. शहीद करतार सिंह सराभाजी के शहीदी दिवस पर लुधियाना में स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से साइकिल रैली निकाली गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि ये कोई राजनीतिक रैली नहीं है और ना ही किसी प्रकार का कोई शक्ति प्रदर्शन. इस रैली का मकसद पंजाब के युवाओं को नशे दलदल से बाहर निकालना है.

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब शहीदों की धरती है यहां की धरती से नशा खत्म करना है. पंजाब की धरती ने पहले तलवारों और तीरों के हमले सहन किए हैं. अब नशे का हमला भी इस पंजाब से हो रहा है. लेकिन, पंजाब की धरती हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देना जानती है. उन्हें पता है कि नशे को किस प्रकार हराया जा सकता है.

हर साल 2200 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

मान ने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से नशे को खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जो पंजाब पहले नशे की दलदल बुरी तरह फंसा था, वो पंजाब अब गिद्दा और भांगड़े का रंगला पंजाब बनना शुरू हो गया है. सीएम मान ने कहा कि आइए हम सब अपना योगदान दें और पंजाब को नशा मुक्त पंजाब बनाएं. वहीं सीएम मान ने कहा कि पंजाब में हर साल 2200 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी.

साइकिल रैली का 13 किलोमीटर का होगा सफर

पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने साइकिल रैली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस साइकिल रैली में 151 प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में साइकिल दी जाएगी. इस साइकिल रैली का 13 किलोमीटर का सफर होगा. साथ ही साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल भी वितरित किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Punjab News: अमृतसर और तरनतारन में मिले पाकिस्तानी ड्रोन, 500 ग्राम हेरोइन भी बरामद, BSF ने चलाया सर्च ऑपरेशन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *