Cyber Crime in Bihar on The Name of Work from Home and Government Jobs 3 Arrested in Nawada ANN
Nawada Cyber Crime: नवादा में साइबर थाने की पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक व दरियापुर गांव में छापेमारी कर इन जालसाजों को पकड़ा गया है. छापेमारी के दौरान इनके पास से 10 मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप और एक बाइक मिली है. शुक्रवार (06 दिसंबर) को एसपी कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई.
गिरफ्तार किए गए जालसाजों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी अप्पू कुमार एवं रंजन कुमार और रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी कौशल कुमार शामिल हैं. तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर लोगों से ठगी की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.
वर्क फ्रॉम होम और सरकारी नौकरी के नाम पर कर रहे थे ठगी
बताया गया कि ये गिरोह पार्ट टाइम जॉब के साथ वर्क फ्रॉम होम और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. एक फर्जी वेबसाइट को तैयार किया गया था. घर से काम करने के लिए 18 से 46 हजार रुपये प्रति माह देने का प्रलोभन दिया जाता था. लैपटॉप का भी प्रलोभन दिया जाता था.
पकड़े गए जालसाज कैसे करते थे ठगी?
फर्जी वेबसाइट पर जैसे ही लोग ‘अप्लाई नाउ’ पर क्लिक करते थे तो पकड़े गए जालसाजों के वाट्सएप नंबर 8981832855 पर एक मैसेज चला जाता था- ‘हेलो आई एम इंटरेस्टेड इन योर जॉब’. इसके बाद ठग वर्क डिटेल नाम से पीडीएफ भेजते थे. इसके बाद अप्लाई करने वालों के कागजात, मोबाइल नंबर, फोटो आदि मांगे जाते थे. फिर रजिस्ट्रेशन, एनओसी, इंश्योरेंस, जीएसटी के नाम पर पैसों की ठगी की जाती थी.
एसपी के मुताबिक रोहतास की एक महिला से दो नवंबर से अब तक एक लाख 80 हजार रुपये की ठगी की गई. उस महिला से पहली बार में सात हजार, दूसरी बार में 58 हजार और तीसरी बार में एक लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. इसके बाद भी डेढ़ लाख रुपये और मांगे जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से मांगी गई फिरौती, पकड़ा गया तो खुली पोल