News

CVoter survey reveals first choice for CM in Tamil Nadu mk stalin vijay edappadi palaniswami annamalai


Tamil Nadu CVoter Survey: तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर अभी से ही राजनीतिक बिसात बिछने शुरू हो गए हैं. दक्षिण के सबसे बड़े राज्य में जहां एक तरफ बीजेपी अपनी जमीन तलाश रही है तो वहीं एमके स्टालिन की अगुआई में डीएमके फिर से सत्ता हासिल करने में जुटी हुई है. वहीं साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय ने भी अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम (टीवीके) लॉन्च कर राजनीतिक बिगुल फूंक दिया है.

सीएम के तौर पर पहली पसंद कौन?

तमिलनाडु की मौजदूा राजनीतिक समीकरण को देखते हुए सी वोटर से सर्वे किया, जिसमें लोगों से पसंदीदा मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पूछा गया. सर्वे के अनुसार सबसे अधिक 27 फीसदी लोगों ने एमके स्टालिन को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया है. दूसरे नंबर पर टीवीके पार्टी के चीफ विजय जिन्हें 18 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. सर्वे के अनुसार विपक्ष के नेता और एआईएडीएमके महासचिव एडाप्पड़ी के पलानीस्वामी को 10 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. 

के अन्नामलाई को लेकर क्या कह रहा सर्वे

सी वोटर सर्वे की मानें तो तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को 9 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. इस सर्वे में एमके स्टालिन तमिलनाडु के लोगों की पहली पसंद हैं. साउथ सुपरस्टार विजय फिल्मी दुनिया के साथ-साथ अब राजनीति में भी काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में विजय ने पहली जनसभा की थी, जिसमें लाखों लोग पहुंचे थे.

राज्य सरकार के काम से कितनी खुश है जनता

सी वोटर सर्वे में तमिलनाडु सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल पूछे गए. इसके जवाब में 15 फीसदी लोगों ने कहा कि वे सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. 36 फीसदी लोगों ने कहा कि वह तमिलनाडु सरकार का काम से कुछ हद तक संतुष्ट हैं. सर्वे की मानें तो 25 फीसदी लोग राज्य सरकार के काम से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं. वहीं 25 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें :  जज के घर कैश कांड: जस्टिस वर्मा का इलाहाबाद हुआ ट्रांसफर, वहां भी नहीं कर सकेंगे न्यायिक कार्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *