Sports

Current Lagne Par Sabse Pehle Kya Karna Chaiye Electric Shock And Burn First Aid Know What To Do



अगर बिजली का करंट स्किन पर लग गया है और वहां जलन हो रही है तो सबसे पहले उस जगह एक ठंडा गीला कपड़ा रखें. अगर वहां छाले निकल आए हैं तो उसे फूटने न दें. उस जगह की स्किन को धीरे-धीरे साफ करें और वहां पट्टी लगाएं. अगर जलन गंभीर है तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लें.

 

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए

कई बार बिजली का झटका खतरनाक हो सकता है. जलन भी गंभीर हो सकती है. करंट त्वचा, मांसपेशियों, ब्लड वेसल्स और तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है. इसकी वजह से शरीर के अंग भी डैमेज हो सकता है. ऐसी स्थिति में बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

करंट लगने पर क्या सावधानी रखनी चाहिए

1. अगर घायल व्यक्ति अभी भी करंट के संपर्क में है तो उसे न छुएं.

2. अगर करंट हाई-वोल्टेज तार या बिजली है तो तुरंत लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें.

3. जब तक बिजली काटी न जाए, तब तक हाई-वोल्टेज तारों के करीब न जाएं.

4. ओवरहेड बिजली लाइन आमतौर पर इंसुलेटेड नहीं होती हैं, इसलिए कम से कम 50 फीट यानी करीब 15 मीटर दूर ही रहें.

छोटी चोट या खरोंच पर कैसे करें First Aid? इंफेक्शन को दूर रखने के लिए ये रहे 9 आसान और जरूरी तरीके

5. अगर तारों से स्पार्किंग हो रही हैं तो उनसे उचित दूरी बनाकर ही रखें.

6. गिरे हुए बिजली के तारों पर गाड़ी न चलाएं. 

7. अगर बिजली के तार वाहन को छु रहे हैं तो आप गाड़ी के अंदर ही रहें. बाहर न निकलें और इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर मदद मांगें.

8. बिजली का करंट जिस व्यक्ति को लगा है, उसे तब तक न हिलाएं, जब तक वो खतरे से बाहर न आ जाए.

इमरजेंसी नंबर पर कॉल कब करना चाहिए

  • गंभीर जलन
  • उलझन
  • सांस लेने में दिक्क्त
  • हार्ट बीट अनियमित होने पर
  • हार्ट बीट न चलने पर
  • मांसपेशियों में दर्द और संकुचन
  • बेहोश होना

ठीक से साफ नहीं हो रहा है पेट तो डेली रात को खाएं ये बीज, अगले दिन से ही बाहर निकल जाएगी पेट की सारी गंदगी

मेडिकल हेल्प आने तक क्या करें

1. संभव हो तो बिजली का सोर्स बंद कर दें. अगर नहीं तो घायल व्यक्ति को उससे दूर ले जाएं.

2. कार्डबोर्ड, प्लास्टिक या सूखी लकड़ी से ही बिजली स्विच को ऑफ करें.

3. अगर घायल न सांस ले रहा, न हिल रहा और ना ही उसकी नाड़ी चल रही है तो तुरंत CPR शुरू करें.

4.  घायल के कपड़े न हटाएं, उसके जले हुए स्थान को साफ भी न करें. जले हुए स्थान को पट्टी या साफ कपड़े से ढंक दें. कंबल या तौलिये का इस्तेमाल न करें.

5. घायल व्यक्ति को ठंड लगने से बचाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *