Sports

CUET-UG Results 2023 Declared : 100 Percentile For More Than 22 Thousand Candidates – CUET-UG परिणाम घोषित : 22 हजार से ज्‍यादा अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल


CUET-UG परिणाम घोषित : 22 हजार से ज्‍यादा अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल

विभिन्‍न विषयों में 1000 से अधिक छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. (प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली :

CUET-UG Results 2023 declared : केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित CUET परिणाम की घोषणा कर दी गई है. आज घोषित परिणामों में करीब 22 हजार अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिला है. सर्वाधिक पर्सेंटाइल अंग्रेजी विषय में मिला है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) ने कहा कि उसकी भूमिका केवल परीक्षा कराने तक सीमित थी और मेधा सूची तैयार करना विश्वविद्यालयों का काम है. इसके साथ ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी का मूल्यांकन ‘इक्वी-पर्सेंटाइल’ पद्धति और अंक सामान्यीकरण के जरिये किया गया है. 

यूजीसी चेयरमैन जगदेश कुमार ने कहा कि खुशी है कि हम तय योजना के अनुसार 15 जुलाई को सीयूईटी-यूजी का परिणाम घोषित कर सके. उन्‍होंने बताया कि अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में 1000 से अधिक छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

उन्‍होंने कहा कि एनटीए इसमें भाग लेने वाले 250 विश्वविद्यालयों को सामान्यीकृत स्कोर प्रदान करेगा. वे इन अंकों का उपयोग यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेरिट सूची तैयार करने के लिए कर सकते हैं.

बता दें कि एनटीए ने 21 मई से 5 जुलाई तक 34 दिनों के दौरान 9 चरणों में परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा के लिए 14.99 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा के दौरान 2,305 प्रश्न पत्र और 1,48,520 प्रश्न तैयार करने में 2,200 विषय विशेषज्ञ और अनुवादक शामिल थे. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *