Fashion

CTI Chamber of Trade and Industry Expectations from Delhi New BJP Government ANN | Delhi News: दिल्ली में बीजेपी सरकार से इन्हें है बड़ी उम्मीदें, कहा


Delhi BJP Government: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, और व्यापारियों की नजरें नई सरकार पर टिकी हुई हैं. दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में 9 लाख दुकानदारों और 2 लाख फैक्ट्री मालिकों को मिलाकर 20 लाख व्यापारी हैं, जिनके परिवार के सदस्यों की संख्या जोड़कर 60 लाख वोटों पर व्यापारियों का हक है.

‘चुनाव में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों का 90% वोट बीजेपी को गया’
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों का 90% वोट बीजेपी को गया है. दिल्ली के कारोबारियों और उद्यमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों पर विश्वास किया है, और अब डबल इंजन की सरकार बनेगी और गंभीरता से काम होगा, तो राष्ट्रीय राजधानी में विकास होगा.

‘ट्रेडर्स कम्युनिटी ने चुनाव से पहले AAP के खिलाफ चलाया था कैंपेन’
खंडेलवाल और गोयल ने कहा कि AAP के शासन के दौरान दिल्ली में फैक्ट्रियों की बिजली की दरें पड़ोसी राज्यों की तुलना में दोगुनी हो गयी थी, जबकि न्यूनतम मजदूरी को भी बढ़ा कर 20 हजार रुपये कर दिया गया था. जबकि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 9 हजार के लगभग न्यूनतम मजदूरी है. इस कारण पिछले 6 साल में 50 हजार फैक्ट्रियों दिल्ली छोड़कर पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो गई.

उन्होंने कहा कि व्यापारिक समुदाय में आप सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी. यही वजह है कि, ट्रेडर्स कम्युनिटी ने चुनाव से पहले बाकायदा AAP के खिलाफ कैंपेन भी चलाया था.

इन कारणों से भी व्यापारियों में थी नाराजगी
वहीं, CTI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि ट्रेडर्स में ‘AAP’ सरकार द्वारा घोषणा के बाद भी 5 बाजारों का सौंदर्यीकरण, शॉपिंग फेस्टिवल, दिल्ली बाजार पोर्टल और औद्योगिक क्षेत्र फ्री होल्ड जैसी योजनाओं पर काम नहीं कराना, व्यापारियों की नाराजगी का कारण बना. व्यापारियों को उम्मीद है कि नई सरकार इन समस्याओं का समाधान करेगी और दिल्ली के व्यापारियों के लिए एक नई दिशा तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें दिल्ली सचिवालय में नई सरकार के स्वागत के लिए तैयारी तेज, पूर्व मंत्रियों की हटाई गई नेम प्लेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *