CSK vs KKR, IPL 2023 Scores: एमएस धोनी ने जीता टॉस, कोलकाता की पहले गेंदबाजी – ipl 2023 csk vs kkr live cricket scores in hindi ms dhoni nitish rana devon conway chennai super king vs kolkata knight riders tspo
आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के अभी 12 मैचों में 15 अंक हैं. ऐसे में वह इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. दूसरी तरफ केकेआर के केवल 10 अंक हैं. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट सस्ते में गंवा दिया. ऋतुराज को स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने वैभव अरोड़ा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की पार्टनरशिप हुई. चक्रवर्ती की गेंद पर रहाणे के आउट होने के बाद सीएसके की पारी लड़खड़ा गई और उसने लगातार अंतराल में विकेट खोए. देखते ही देखते चेन्नई का स्कोर 61/1 से पांच विकेट पर 72 रन हो गया.
यहां से शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने 68 रनों की साझेदारी करके सीएसके को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. शिवम दुबे ने 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. वहीं रवींद्र ने एक सिक्स की मदद से 20 रन बनाए. कप्तान एमएस धोनी ने तीन गेंदों का सामना करते हुए दो रन बनाए. कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो खिलाड़ियों को चलता किया.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (144/6)
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन (31/1)
दूसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 16 रन (61/2)
तीसरा विकेट- डेवोन कॉन्वे 30 रन (66/3)
चौथा विकेट- अंबति रायडू 4 रन (68/4)
पांचवां विकेट- मोईन अली 1 रन (72/5)
छठा विकेट- रवींद्र जडेजा 20 रन (140/6)
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबति रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.