Crypto Currency Scam: 78 accused arrested from Himachal Pradesh 37 crore property seized ANN
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से बतौर गृह मंत्री दिए गए उत्तर में यह जानकारी मिली है. पठानिया के प्रश्न संख्या- 2289 के उत्तर में मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीते दो सालों में 30 नवंबर 2024 तक क्रिप्टो करेंसी घोटाले के 12 मामले और NDPS के तहत 3 हजार 779 मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में 78 आरोपियों और NDPS के तहत 5 हजार 717 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
क्रिप्टो करेंसी घोटाले में गिरफ्तार किए गए 78 आरोपी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मिली जानकारी के मुताबिक, क्रिप्टो करेंसी घोटाले में गिरफ्तार किए गए 78 आरोपियों में से 74 हिमाचली और चार गैर हिमाचली हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 73 के विरूद्ध चालान तैयार कर न्यायालय में भेजे गए हैं, जो फिलहाल विचाराधीन हैं.
वहीं, NDPS के तहत गिरफ्तार किए गए 5 हजार 717 आरोपियों में से 4 हजार 417 हिमाचली और 1 हजार 300 गैर हिमाचली हैं. पंजीकृत 3 हजार 779 अभियोगों में से 443 अभियोग अन्वेषण के अधीन हैं, जबकि 3 हजार 336 अभियोगों में आरोपियों के विरुद्ध चालान तैयार कर न्यायालयों को भेजे गए हैं.
पुलिस की ओर से न्यायालयों में भेजे गए कुल 3 हजार 336 मामलों में से 166 अभियोगों का निपटारा हो चुका है. अन्य 3 हजार 170 अभियोग अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं. इसके साथ ही चार आरोपियों के विरुद्ध PIT-NDPS अधिनियम के तहत डिटेंशन आदेश पारित किए गए हैं.
क्रिप्टो करेंसी घोटाले में कुल 37 करोड़ की संपत्ति जब्त
बीते दो सालों में क्रिप्टो करेंसी घोटाले में पंजीकृत कुल 12 मामलों में से एक मामले अभियोग संख्या 120/2023 पुलिस थाना पालमपुर में कुल 37 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. इसमें 35 करोड़ 29 लाख 93 हजार अचल संपत्ति और 1 करोड़ 70 लाख 7 हजार रुपये की चल संपत्ति शामिल है.
वहीं, NDPS के तहत पंजीकृत मामलों में बीते दो सालों में कुल 13 करोड़ 79 लाख 81 हजार 990 रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की गई है. इसके अलावा 241.2 ग्राम सोना और 1207 ग्राम चांदी भी जब्त किया किया गया है.