crowd of devotees at sasaram railway station scuffle to catch the train
Sasaram Railway Station: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए शुक्रवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब सासाराम रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी-भीड़ दिखाई दी. नजारा यह था कि प्लेटफार्म पर खड़े होने तक की जगह नहीं बची थी. प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने के लिए यात्रियों की होड़ मची हुई है, जिससे स्टेशन पर भीड़ लगातार बढ़ रही है.
भीड़ अधिक होने की वजह से यात्री खिड़की से ट्रेन में चढ़ने लगे. बोगियों के अंदर बैठे यात्री दरवाजे नहीं खोल रहे थे इसलिए उन्हें मजबूरन खिड़की के रास्ते से ट्रेन में चढ़ना पड़ा.
सासाराम रेलवे स्टेशन पर भीड़ अधिक होने की वजह से ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी. रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ रही है.
यात्री रेलवे प्रबंधन पर लगा रहे अव्यवस्थाओं का आरोप
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ हो रही है. स्टेशन पर भीड़ का आलम ऐसा है कि व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गई है. ट्रेन आते ही श्रद्धालु आपस में धक्का-मुक्की शुरू कर देते हैं. जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है. इस दौरान कई लोगों को चोट भी लग जाती है और उनका सामान भी गिर जाता है.
ऐसे में यात्री रेलवे प्रबंधन पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पर्याप्त ट्रेनें नही चलाई गई है और न समय पर सूचनाएं मिल रही है. रेलवे स्टेशन पर बैठने की भी पर्याप्त जगह नहीं है.
अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग
श्रद्धालुओं का कहना है कि ट्रेनों में इतनी भीड़ जा रही है कि अंदर से गेट बंद कर दिए जा रहे हैं. जिससे स्टेशनों पर मौजूद लोग ट्रेनों में नहीं चढ़ पा रहे हैं. श्रद्धालुओं की रेलवे से मांग है कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाए और स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए.
यह भी पढ़ें: ‘मेरी मौत का कारण मैं खुद हूं’, पत्नी की नाराजगी से तंग आकर वकील ने वैलेंटाइन-डे पर लगा ली फांसी