Fashion

criminals robbing passengers by giving lifts in autos in Gurugram ANN


Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में कभी खुद सवारी बनकर तो कभी अपने वाहन में सवारियों को बैठाकर लूट करने की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज के दिन गुरुग्राम में लूट की घटनाएं आम हो गई हैं. अक्सर ऐसी घटनाएं यहां पर हो रही हैं. हालांकि पुलिस भी ऐसी घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. पुलिस ने ऑटो में सवारी बनकर बैठे दो युवकों को काबू किया है, जिन्होंने ऑटो चालक से नकदी, मोबाइल व ऑटो लूटा था.

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने मंगलवार (6 फरवरी) को बताया कि दोनों आरोपियों ने 4 और 5 फरवरी 2024 की रात को को लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करा कर कहा था कि वह 4 और 5 फरवरी की रात को वह बसई फ्लाईओवर के पास सवारी के लिए खड़ा था. इसी दौरान दो व्यक्तियों ने उसे रामा गार्डन चलने के लिए कहा. वह उन दोनों को ऑटो में बिठाकर रामा गार्डन की तरफ चल दिया. इंदिरा आवास कॉलोनी के नजदीक सुनसान जगह पर पहुंचकर उनमें से एक व्यक्ति ने उसके गले में गमछा डालकर नगदी, मोबाइल फोन लूट लिया. उसको धक्का देकर ऑटो रिक्शा लेकर भाग गए. इस शिकायत पर थाना सेक्टर 10 में केस दर्ज कराया.

पुलिस ने आरोपियों का दबोचा

डीसीपी वेस्ट करन गोयल के निर्देशन में इंस्पेक्टर संदीप कुमार प्रबंधक थाना सेक्टर 10 की पुलिस टीम ने इस केस में दो आरोपियों को मंगलवार को काबू किया है. आरोपियों की पहचान रवि और नीतीश के रूप में हुई. पुलिस टीम की तरफ से आरोपी रवि को बसई रोड तथा आरोपी नीतीश को ओम नगर गुरुग्राम से काबू किया है. लूट के आरोपियों में रवि निवासी बहादुरगढ़ हाल पता ओम नगर गुरुग्राम, नीतीश निवासी अर्जुन नगर गुरुग्राम शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रवि बसई रोड पर एक जूते की दुकान पर काम करता है. नशे की पूर्ति करने के लिए उसने पैसे कमाने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया था. (राजेश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gurugram Murder: मां ने बेटी को साबुन लेने भेजा, घंटों नहीं लौटी वापस, फिर पड़ोसी के घर कंबल में लिपटी मिली लाश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *