Fashion

Crime News Miscreants Shot Watchman in Nalanda Bihar Police Started Investigation ANN


Bihar News: बिहार के नालंदा में बदमाशों ने रविवार (08 दिसंबर) की रात एक चौकीदार पुटूस कुमार (उम्र करीब 26 साल) को गोली मार दी. घटना नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र की है. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

गंभीर रूप से घायल चौकीदार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. बीती रात ही जिले के एसपी भारत सोनी ने कई थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया था. उनकी जगह अन्य पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारी बनाया गया. इस बीच चौकीदार के साथ यह घटना हो गई.

घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं

बताया जाता है कि चौकीदार पुटूस कुमार ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान कुछ बदमाश आए और गोली मार दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. 

बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

डीएसपी संजय कुमार ने फोन पर बताया कि घायल चौकीदार रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सेसनदी गांव का है. इलाज पटना में चल रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. चौकीदार जब ड्यूटी पर था तब गोली मारकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. 

गोपालगंज में चौकीदार की हुई थी हत्या

इसी माह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से भी चौकीदार पर हमले का मामला सामने आया था. सोनवलिया बांध के पास शादी समारोह से लौट रहे चौकीदार की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद चौकीदार का शव बांध की दूसरी ओर स्थित काली मंदिर के पास से बरामद किया गया था. 

यह भी पढ़ें: Tirhut Bypoll Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना आज, JDU-RJD के प्रत्याशियों पर नजर, PK बिगाड़ेंगे खेल?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *