Fashion

CR Park fish market Controversy Delhi BJP Virendra Sachdeva AAP Saurabh Bharadwaj Reaction On Mahua Moitra video ann


Delhi Latest News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने चितरंजन पार्क (CR Park) के मछली बाजारों को लेकर छिड़े विवाद पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि सभी को मंदिरों की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए और सीआर पार्क के मछली व्यापारियों ने हमेशा इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाई है. सचदेवा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो की निंदा की, जिसमें मछली बाजारों को लेकर सवाल उठाए गए थे. बीजेपी नेता ने इसे ‘समुदायिक सद्भाव को बाधित करने की राजनीतिक साजिश’ करार दिया.

वीरेंद्र सचदेवा ने अपने बयान में कहा कि सीआर पार्क के मछली बाजार कानूनी रूप से आवंटित हैं और यह इलाके की जरूरतों को पूरा करते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि मछली व्यापारी न केवल क्षेत्र में उच्च स्तर की स्वच्छता बनाए रखते हैं, बल्कि सीआर पार्क की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भी नियमित रूप से हिस्सा लेते हैं. सचदेवा ने व्यापारियों की भूमिका को सराहते हुए कहा, “ये लोग न सिर्फ अपनी आजीविका चलाते हैं, बल्कि समुदाय के साथ मिलकर सामंजस्य बनाए रखते हैं.”  

महुआ मोइत्रा के वीडियो पर सवाल

विवाद तब शुरू हुआ जब TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मछली बाजारों को लेकर आपत्ति जताई गई थी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने इसे ‘कुछ राजनीतिक स्वार्थी तत्वों की साजिश’ करार देते हुए कहा कि यह वीडियो जानबूझकर सामुदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किया गया लगता है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की. 

सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश निंदनीय- वीरेंद्र सचदेवा

सचदेवा ने अपने प्रेस वक्तव्य में आगे कहा, “सीआर पार्क का मछली बाजार और वहां के व्यापारी लंबे समय से इस क्षेत्र का हिस्सा रहे हैं. मंदिरों की पवित्रता का सम्मान करते हुए ये लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं. ऐसे में इस तरह की अफवाहें फैलाना या विवाद पैदा करना निंदनीय है.” उन्होंने पुलिस से अपील की कि इस मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

सीआर पार्क दिल्ली में बंगाली समुदाय का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां मछली बाजार स्थानीय संस्कृति और जरूरतों का हिस्सा है. मछली व्यापारियों और मंदिरों के बीच सामंजस्य का लंबा इतिहास रहा है. महुआ मोइत्रा का वीडियो सामने आने के बाद यह मुद्दा चर्चा में आ गया, जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है.

बंगाल की संस्कृति की अनदेखी बीजेपी को भारी पड़ेगी- सौरभ भारद्वाज

‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि चित्तरंजन पार्क में बंगाली समुदाय सबसे ज्यादा शिक्षित और समझदार लोग हैं. बंगाल की संस्कृति की अनदेखी बीजेपी को भारी पड़ेगी. जिस प्रांगण में मां दुर्गा की पूजा होती है, वहां मछली और मांसाहारी भोजन भी मिलता है. नवरात्रि में वे मांसाहारी भोजन खाते हैं. यही उनकी संस्कृति है.”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “डीडीए ने उन दुकानों को मछली विक्रेताओं को आवंटित किया है और आप वहां उन्हें धमकाते हैं और धमकाते हैं, यह ठीक नहीं है. बीजेपी केवल गरीब लोगों पर ही अपनी ताकत क्यों आजमाती है? दिल्ली में इतने सारे 5 स्टार होटल हैं, अगर हिम्मत है तो उन 5 स्टार होटलों के अंदर जाओ. नवरात्रि में फाइव स्टार होटलों के अंदर शाकाहारी भोजन क्यों नहीं बनाया जा रहा है?”

फिलहाल इस मामले में अभी तक महुआ मोइत्रा की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है. महुआ मोइत्रा ने वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी के लोगों पर मछली विक्रेताओं को धमकाए जाने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है. आगे की जांच और कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *