Fashion

CPI ML leader Dipankar Bhattacharya attacks CM Nitish Kumar over Mukesh Sahani father murder


Mukesh Sahani Father Murder: दरभंगा जिले में सोमवार की देर रात विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद विपक्ष के तमाम नेता नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. इसी बीच बुधवार को विपक्ष के कई नेताओं ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मुकेश सहनी से मुलाकात के बाद भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान से ही बिहार में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इस तरह की घटना से बिहार के लोग असुरक्षित हैं. 

उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी घर में अकेले सोए हुए थे. उस स्थिति में अगर उनकी हत्या कर दी जाती है तो इसका मतलब साफ है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय बिल्कुल खत्म हो गया है.

सीएम नीतीश पर दीपांकर भट्टाचार्य का हमला

दीपांकर भट्टाचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में लोग सुरक्षित हैं. बिहार में सुशासन की सरकार है. देर रात भी लोग कहीं आ और जा सकते हैं. नीतीश कुमार के इस दावे के बीच इस प्रकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए थी. सरकार जल्द से जल्द लोगों की सुरक्षा की गारंटी दे.

कई नेताओं ने मुकेश सहनी से की मुलाकात

माले नेता ने आगे कहा कि पता चला है कि इस मामले में जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन हुआ है. हम उम्मीद करेंगे कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिले, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले. बता दें कि बुधवार को आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, एमएलसी शशि यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा सहित कई नेताओं ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

ये भी पढे़ं: Mukesh Sahani Father Murder: जीतन सहनी हत्याकांड में मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार, पैसे लिए थे उधार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *