Sports

Coromandel Express Derails In Odisha Many Injured Live Update Rescue Operation – LIVE UPDATES : कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में 38 यात्रियों की मौत, 300 से ज्‍यादा घायल, मुआवजे का ऐलान


LIVE UPDATES : कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में 38 यात्रियों की मौत, 300 से ज्‍यादा घायल, मुआवजे का ऐलान

ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस

ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार बालासोर से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हादसे में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिवारों, गंभीर घायलों और मामूली तौर पर घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है.

 HIGHLIGHTS :-

ओडिशा ट्रेन हादसे में 38 लोगों की मौत, 300 से ज्‍यादा घायल

ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 38 यात्रियों की मौत हो गई है और 300 से ज्‍यादा यात्री घायल हुए हैं. रेलवे के मुताबिक, घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है. 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने ओडिशा रेल दुर्घटना पर जताया दुख

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद ये ट्रेनें हुई रद्द:

● 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ

● 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू

● 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ

● 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ

● 02.06.2023 को शुरू होने वाली 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस यात्रा

● 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ

● 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू

● 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को भुवनेश्वर से

● 03.06.2023 को हावड़ा से 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस

● 03.06.2023 को 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पुरी से

● 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को हावड़ा से

● 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को पुरी से

● 12821 शालीमार0पुरी धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को शालीमार से

● 03.06.2023 को 12892 पुरी-बंगिरीपोसी पुरी से

● 03.06.2023 को बंगिरिपोसी से 12891 बंगिरिपोसी-पुरी एक्सप्रेस

● 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 03.06.2023 को पुरी से

● 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से 03.06.2023 को

● 12509 SMVT बेंगलुरु-गुवाहाटी बैंगलोर से 02.06.2023 को

हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

रेलवे के प्रवक्ता ने दिया अपडेट

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बालासोर के पास शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए. कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से जा टकराई. इस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे डिरेल हो गए. ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई.

साउथ सेंट्रल रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

1. एससीआर मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद:

040 – 27788516

2. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन

0866 – 2576924

3. राजमुंदरी रेलवे स्टेशन:

0883 – 2420541

4. रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन:

9949198414.

5. तिरुपति रेलवे स्टेशन: 7815915571

किसी का पैर कटा था किसी के नहीं थे हाथ- हादसे के चश्मदीद का बयान

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में बाल-बाल बचे एक यात्री ने एक्सीडेंट के बारे में बताया है. ANI से बातचीत में उन्होंने बताया कि हादसे में बाद हर जगह घायल लोग पड़े थे. इनमें से किसी का हाथ नहीं था तो किसी के पैर कट गए थे. 

रेल दुर्घटना हृदय विदारक- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने रेल दुर्घटना को अत्यंत ही दु:खद और हृदय विदारक बताया. सीएम योगी ने कहा, ”उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.” 

साइट के लिए रवाना- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, “ओडिशा में साइट के लिए रवाना हो गया हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के लिए प्रार्थना करता हूं. भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल जुटाया गया है. एनडीआरएफ, राज्य सरकार मदद कर रही हैं. एयरफोर्स की टीम भी पहुंच रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव विकल्प अपनाए जाएंगे.”

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में घायलों की संख्या 400 हुई
ओडिशा के बालोसर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में घायलों की संख्या 400 हो गई है. रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 30 यात्रियों की जान जा चुकी है.

गोवा-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी शनिवार को इसे हरी झंडी दिखाने वाले थे.

50 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची

बालासोर ट्रेन हादसा: करीब 50 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची हैं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) और उनकी टीम मौके पर है. अन्य जिलों से 50 चिकित्सक मंगवाए गए हैं.

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

ट्रेन हादसे में 30 यात्रियों की मौत की आशंका
इस हादसे में अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. जबकि 30 यात्रियों की मौत की भी सूचना आ रही है.

बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट भी हादसे का शिकार

बालासोर के पास ही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि, अभी तक इस हादसे में घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

15 बोगियां पटरी से उतरीं, 30 यात्रियों की मौत की खबर

कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 के कुल 15 बोगी पटरी से उतर गई हैं. इनमें से 7 बोगियां पलट गईं. 4 बोगियां रेल की सीमा से बाहर चली गई.

कोरोमंडल हादसे के हेल्पलाइन नंबर जारी

हावड़ा: 033-26382217

खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

बालासोर: 8249591559, 7978418322

कोलकाता शालीमार: 9903370746

ट्रेनों के बीच नहीं हुई आमने-सामने की टक्कर: रेलवे अधिकारी

रेलवे के एक अधिकारी ने ओडिशा में दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर की खबरों का खंडन किया.

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में अब तक 300 यात्री घायल

ओडिशा के मुख्य सचिव के मुताबिक, कोरोमंडल हादसे में घायलों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है. अभी तक यात्रियों की मौत को लेकर कोई सूचना नहीं है. 

दोनों गाड़ियां एक ही लाइन पर आईं

बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ. रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं.

सभी अस्पताल अलर्ट पर

अतिरिक्त मुख्य सचिव और विकास आयुक्त ने बताया कि विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ओडिशा वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहनागा में ट्रेन दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया. मेडिकल कॉलेज और बालासोर और उसके आसपास के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं. 

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के हेल्पलाइन नंबर

हावड़ा हेल्पलाइन – 033 26382217 केजीपी हेल्पलाइन – 8972073925, 9332392339 बीएलएस हेल्पलाइन – 8249591559, 7978418322 एसएचएम हेल्पलाइन – 9903370746 एमएएस हेल्पलाइन – 044 25330952, 044 25330953 , 044 25354771

NDRF की 22 सदस्यों वाली पहली टीम मौके पर पहुंची

बालासोर रेलवे स्टेशन (बीएलएस) से एनडीआरएफ की 22 सदस्यों वाली पहली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) की 32 सदस्यों वाली एक और टीम आधे घंटे पहले रवाना हुई.

ओडिशा के मुख्य सचिव ने दिया बयान

ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में शिफ्ट किया गया है.

अब तक 179 यात्री घायल

ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक ट्रेन हादसे में 179 यात्रियों के घायल होने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोमंडल हादसे पर ममता बनर्जी का ट्वीट

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जाहिर किया है. ममता ने ट्वीट किया, “यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ कोऑपरेट कर रहे हैं. हमारे इमरजेंसी कंट्रोल रूम को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ एक्टिव कर दिया गया है.”

कब हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3.15 मिनट पर यह ट्रेन शालीमार स्टेशन से निकली थी. करीब 7 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन ओडिशा के बालासोर से 40KM दूर बहानागा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई. 

दुर्घटनास्थल पर राहत ट्रेनें रवाना

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसका तत्काल पता नहीं चल सका है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है.

अभी तक 50 से अधिक यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. बालासिनोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीम मदद के लिए रवाना हो गई है

कोरोमंडल एक्सप्रेस की 8 बोगियां पलटी

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की 8 बोगियां पलट गई हैं. ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. राहत और बचाव का काम चल रहा है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *